
धर्मेंद्र।
बॉलीवुड के ‘ही-मैन’ के रूप में याद किए जाने वाले धर्मेंद्र का सोमवार, 24 नवंबर को 89 वर्ष की आयु में निधन हो गया। दिग्गज अभिनेता उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रहे थे और इस महीने की शुरुआत में उन्हें 10 दिनों के लिए मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि, स्वास्थ्य में सुधार के बाद उन्हें जुहू स्थित उनके बंगले में शिफ्ट कर दिया गया था, जहां उन्होंने अपने अंतिम दिन चिकित्सा देखभाल में बिताए। धर्मेंद्र के निधन से पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर है। बॉलीवुड के कई बड़े सितारे उन्हें आखिरी विदाई देने श्मशान घाट पहुंचे। धर्मेंद्र के निधन के बाद उनसे जुड़े कई किस्सों के चर्चे हो रहे हैं। उन्हीं में से एक उनके पहले प्यार की भी कहानी है। धर्मेंद्र ने एक बार खुद अपने पहले प्यार को लेकर बात की थी और वो भी बेटे सनी देओल के सामने। तो चलिए आपको उनके पहले प्यार के बारे में बताते हैं।
बेटे सनी के सामने याद की थी पहली लव स्टोरी
धर्मेंद्र ने सुपरस्टार सलमान खान के चर्चित शो ‘दस का दम’ में अपनी इस लव स्टोरी के बारे में बात की थी। उन्होंने बेटे सनी देओल के सामने अपनी उस मासूम लव स्टोरी को याद किया, जो उनके बचपन से जुड़ी थी। धर्मेंद्र ने पहली बार हमीदा को अपने रिश्तेदार के गांव में देखा था और पहली ही नजर में उन पर दिल हार बैठे थे। उन्होंने हमीदा के साथ अपनी लव स्टोरी को याद करते हुए कहा था- ‘हम मन ही मन में बात करते थे। एक-दूसरे को देखकर आंखें भरते रहते थे। सामने किसी को मालूम भी नहीं पड़ता था।’ धर्मेंद्र ने इसी दौरान बताया कि वह बहुत शर्मीले थे, जिसके चलते वह कभी हमीदा को अपने दिल की बात नहीं कह पाए।
हमीदा की याद में लिखी थी कविता
इस दौरान शो में उन्होंने ये खुलासा भी किया था कि उन्होंने हमीदा की याद में एक कविता भी लिखी थी। उन्होंने बताया था- ‘जब मैं पढ़ता था, विभाजन नहीं हुआ था, तब की बात है। मैं छोटा था, मासूम थी मेरी उम्र। वो क्या थी, पता नहीं, पास जाने को जिसके, साथ बैठने को जिसके जी चाहता था। वो तालिबा थी आठवीं की, मैं छठी में था। हमारे स्कूल टीचर की बेटी थी, नाम हमीदा था।’
भारत-पाकिस्तान विभाजन में हो गए अलग
हालांकि, भारत-पाकिस्तान विभाजन के बाद हमीदा और धर्मेंद्र हमेशा के लिए अलग हो गए। हमीदा अपने परिवार के साथ सिंध चली गईं और धर्मेंद्र जहां थे वहीं रह गए। लेकिन, हमीदा जाते-जाते धर्मेंद्र के दिल में अपनी यादें छोड़ गईं, जो उनके साथ हमेशा रहीं। धर्मेद्र ने प्रकाश कौर और हेमा मालिनी से शादी की, लेकिन उनका पहला प्यार हमीदा थीं, जो भारत-पाकिस्तान बंटवारे के बाद अधूरा रह गया।
धर्मेंद्र की अंतिम विदाई
धर्मेंद्र ने सोमवार 24 नवंबर को इस दुनिया को अलविदा कह दिया। जिसके बाद उनके परिवार सहित कई बड़े सितारे उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए श्मशान घाट पहुंचे। सनी देओल और बॉबी देओल ने अंतिम संस्कार किया, जबकि हेमा मालिनी हाथ जोड़कर मीडिया के सामने आईं। अमिताभ बच्चन, सलमान खान, शाहरुख खान, आमिर खान और अन्य शुभचिंतक इस दिग्गज सितारे को अंतिम विदाई देने के लिए एकत्रित हुए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धर्मेंद्र के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए इसे “एक युग का अंत” बताया। धर्मेंद्र के परिवार में उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर और उनके बच्चे सनी, बॉबी, विजेता और अजीता देओल, साथ ही हेमा मालिनी और उनकी बेटियां ईशा और अहाना देओल हैं।
ये भी पढ़ेंः शाहरुख खान ने धर्मेंद्र के निधन पर जताया शोक, बोले- ‘आप अमर रहेंगे’
जब छिपकर दिलीप कुमार के घर में घुस गए थे धर्मेंद्र, सिक्योरिटी गार्ड को ऐसे दिया था चकमा
