The India Story: रजत शर्मा ने न्यूयॉर्क में PM मोदी के बारे में क्या बताया? यहां जानें


Rajat Sharma- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV
इंडिया टीवी के चेयरमैन एवं एडिटर-इन-चीफ रजत शर्मा

नई दिल्ली: इंडिया टीवी के चेयरमैन एवं एडिटर-इन-चीफ रजत शर्मा ने अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में हुए ‘द इंडिया स्टोरी’ कार्यक्रम में PM नरेंद्र मोदी से जुड़ा एक किस्सा बताया। ये कार्यक्रम विकसित भारत @2047 के तहत न्यूयॉर्क में आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में मशहूर शेफ, रेस्टोरेंट मालिक एवं फिल्ममेकर विकास खन्ना और रजत शर्मा के बीच तमाम मुद्दों पर बात हुई।

रजत शर्मा ने पीएम मोदी के बारे में क्या बताया?

रजत शर्मा ने कार्यक्रम के दौरान बताया कि कैसे बचपन में संघर्ष करते हुए वह इस मुकाम तक पहुंचे। इसी कड़ी में उन्होंने पीएम मोदी का भी उदाहरण दिया और कहा कि भारत की मिट्टी में कुछ तो है, भारत की हवा में कुछ तो है, जो गरीब से गरीब को मौका देकर बड़ा बनाती है।

रजत शर्मा बोले, ‘हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी भी इसका उदाहरण हैं, सभी लोग उनके पुराने दिनों के बारे में जानते हैं। वह चाय की दुकान में काम करते थे। कैसे उन्हें मुख्यमंत्री बनने का मौका मिला फिर प्रधानमंत्री बने।’ इसके साथ ही उन्होंने कहा, ‘यकीन मानिए भारत हमेशा हर किसी को मौका देता है, लेकिन आपमें मेहनत करने और अपने लिए जगह बनाने की काबिलियत होनी चाहिए।’

पीएम मोदी के साथ शो की यादगार बातें

‘आप की अदालत’ कार्यक्रम में लोगों और सार्वजनिक हस्तियों के साक्षात्कार की अपनी 32 साल की यात्रा के बारे में विस्तार से बताते हुए रजत शर्मा ने कहा कि उनका सबसे पसंदीदा अनुभव 2014 में गुजरात में नरेंद्र मोदी के साथ का था। उन्होंने कहा, ‘उनके बारे में बहुत जिज्ञासा है और उन्होंने आप की अदालत कार्यक्रम में बहुत अच्छे से जवाब दिया। शो की रिकॉर्डिंग से कुछ दिन पहले, नरेंद्र मोदी ने मुझसे कहा कि मैं दिन में चुनाव प्रचार में व्यस्त हूं, इसलिए मैं रात में शूटिंग के लिए आ सकता हूं, लेकिन उस समय तक दिन में कई सार्वजनिक सभाओं को संबोधित करने के कारण उनका गला बैठ गया था।’

चुनावी जनसभाओं में व्यस्त रहने के बावजूद नरेंद्र मोदी ‘आप की अदालत’ की शूटिंग के लिए आए। रजत शर्मा ने बताया कि कैसे मोदी को आते ही दर्शकों का प्यार मिला और जैसे ही उन्होंने बोलना शुरू किया, उनकी आवाज सामान्य हो गई। यह एपिसोड डेढ़ घंटे तक लगातार शूट किया गया।

उन्होंने आगे कहा, ‘यह आप की अदालत के सर्वश्रेष्ठ शो में से एक था। शो की रिकॉर्डिंग के बाद जब वे अहमदाबाद के लिए रवाना हो रहे थे, तब मैंने उनसे पूछा, ‘यह कैसे संभव हुआ?’ इस पर नरेंद्र मोदी ने जवाब दिया, ‘रजत जी, ईश्वर की कुछ कृपा आप पर है और कुछ मुझ पर है।’ 

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *