प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi
Image Source : FILE (PTI)
प्रतीकात्मक फोटो

पश्चिम बंगाल में चल रहे मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण यानी Special Summary Revision- SSR) प्रक्रिया के तहत एक बड़ी चुनौती सामने आई है। मंगलवार को निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने जानकारी दी कि राज्य में लगभग 14 लाख गणना प्रपत्र (enumeration forms) अभी तक वापस जमा नहीं हुए हैं।

अधिकारी ने बताया कि ये गणना प्रपत्र कई वजहों से जमा नहीं हो पाए हैं, जिनमें मुख्य रूप से मतदाता का अनुपस्थित होना, नाम का दोहराव, मतदाता का मृत होना या स्थायी रूप से अन्य स्थान पर स्थानांतरित हो जाना शामिल है।

निर्वाचन आयोग के मुताबिक, सोमवार तक जमा नहीं किए गए गणना प्रपत्रों की संख्या 10.33 लाख थी। अधिकारी ने बताया, “मंगलवार दोपहर तक यह अप्राप्त गणना प्रपत्रों की संख्या बढ़कर 13.92 लाख हो गई थी। हमें उम्मीद है कि जैसे-जैसे डेटा अद्यतन होता जाएगा, यह आंकड़ा बढ़ता रहेगा।”

बूथ स्तरीय अधिकारियों पर जिम्मेदारी

एसआईआर प्रक्रिया के तहत, राज्य भर के घरों से डेटा एकत्र करने का महत्वपूर्ण कार्य बूथ स्तरीय अधिकारी (BLO) को सौंपा गया है। बीएलओ आंशिक रूप से भरे हुए गणना प्रपत्रों को वितरित करने और मतदाताओं से आवश्यक विवरण एकत्र करने का कार्य कर रहे हैं।

पुनरीक्षण के लिए व्यापक तैनाती

इस विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया को सफलतापूर्वक चलाने के लिए निर्वाचन आयोग ने राज्य में एक बड़ी टीम तैनात की है-

  • बीएलओ (BLO): 80,600 से अधिक
  • पर्यवेक्षक: लगभग 8,000
  • सहायक मतदाता पंजीयक अधिकारी (AEROs): 3,000
  • मतदाता पंजीयक अधिकारी (EROs): 294

प्रक्रिया के बीच 3 बीएलओ की मौत

पश्चिम बंगाल में चल रही एसआईआर प्रक्रिया के बीच अब तक तीन बूथ स्तरीय अधिकारियों (BLO) की मृत्यु की खबर भी सामने आई है। (इनपुट- भाषा)

ये भी पढ़ें-

“डीके शिवकुमार जल्द मुख्यमंत्री बनेंगे, 200% यकीन”, दिल्ली से लौटे कांग्रेस MLAs, हाईकमान पर छोड़ा फैसला

तृणमूल विधायक के बयान पर गिरिराज का पलटवार, कहा-‘बाबरी की नहीं, बांग्लादेश की आधारशिला रखेगी TMC’





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version