‘जजों के पास कोई जादू की छड़ी नहीं है कि…’, दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण पर बोले CJI सूर्यकांत


CJI Suryakant supreme court delhi pollution- India TV Hindi
Image Source : PTI
दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण पर हुई सुनवाई।

दिल्ली–एनसीआर क्षेत्र में वायु प्रदूषण की समस्या पर आज गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में फिर से चिंता जताई गई है। मामले पर सुनवाई के दौरान वकील ने कहा कि हम इमरजेंसी जैसी स्थिति में हैं, असली दिक्कत मॉनिटरिंग की है। इस पर CJI सूर्यकांत ने कहा कि हमें कारण पता हैं, अब समाधान चाहिए। CJI ने कहा कि हर साल दिवाली के समय प्रदूषण की चर्चा शुरू होती है और जैसे ही सर्दियां खत्म होती हैं, यह मुद्दा गायब हो जाता है। 

सिर्फ बोलने से नहीं, ठोस कदमों से हल होगी- CJI

मामले की सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि हवा की समस्या सिर्फ बोलने से नहीं, ठोस कदमों से हल होगी। कोर्ट में वकील ने बताया कि AQI (Air Quality Index) तय करने का काम एक्सपर्ट कमेटी करती है। इस पर CJI सूर्यकांत ने कहा कि वे यह भी देखेंगे कि सरकार ने एक्सपर्ट कमेटी बना रखी है या नहीं, और उससे क्या समाधान निकाले जा सकते हैं।

जजों के पास कोई जादू की छड़ी नहीं है- CJI

सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि इस मामले को सोमवार को फिर से लिया जाएगा, और यह भी देखा जाएगा कि हवा को साफ करने के लिए सरकार और एजेंसियां क्या कदम उठा सकती हैं। CJI ने कहा कि ये बहुत अहम मुद्दा है, NCR के हर निवासी की समस्या है। CJI ने कहा कि जजों के पास कोई जादू की छड़ी नहीं है कि आज ही हवा साफ कर दें। हमें जानना होगा कि असली वजहें क्या हैं, और वजहें कई हैं, सिर्फ एक नहीं। CJI ने कहा कि समाधान भी एक्सपर्ट्स ही बता सकते हैं। उम्मीद है सरकार ने कुछ कदम उठाए होंगे।

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *