
इंडिया टीवी के चेयरमैन एवं एडिटर-इन-चीफ रजत शर्मा
नई दिल्ली: इंडिया टीवी के चेयरमैन एवं एडिटर इन चीफ रजत शर्मा, अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में आयोजित ‘द इंडिया स्टोरी’ कार्यक्रम में नजर आए। ये कार्यक्रम विकसित भारत @2047 के तहत न्यूयॉर्क में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में रजत शर्मा और मशहूर शेफ, रेस्तरां मालिक एवं फिल्ममेकर विकास खन्ना के बीच दिलचस्प बातें हुईं। इस इंटरव्यू में दोनों के बीच देश, संस्कृति, सपने और मेहनत के मुद्दे पर चर्चा हुई। इस बातचीत में रजत शर्मा ने उस किस्से के बारे में भी बताया जब सलमान खान पहली बार ”आप की अदालत” शो में आए थे।
सलमान से पहली बार कैसे हुई मुलाकात?
विकास खन्ना से बातचीत में रजत शर्मा ने कहा कि आप की अदालत में सलमान खान के साथ शो करना काफी कठिन था। आपने देखा होगा कि जब सलमान खान इंटरव्यू देते हैं तो वह कभी इधर देखेंगे, कभी उधर देंखेंगे, कभी ऊपर देखेंगे और कभी नीचे देखेंगे। उनका पूरा फोकस कभी इंटरव्यू पर नहीं होता है। तो उनका इंटरव्यू करना मेरे लिए बड़ा चैलेंज था। जब वह शो के लिए आए और हम मिले, उससे पहले हमारी कुछ हिस्ट्री भी थी। उन्होंने मेरे बारे में कुछ कहा था और मैंने भी उनके बारे में कुछ कहा हुआ था। उस समय शत्रुघ्न सिन्हा ने मुझसे आग्रह किया था कि मेरी बेटी सोनाक्षी, दबंग फिल्म में सलमान के साथ काम कर रही है। अगर आप सलमान को अपने शो में बुलाएंगे तो ये फिल्म को मदद करेगा और सोनाक्षी की भी मदद हो जाएगी। तब मैंने उनसे कहा कि मैं ये इंटरव्यू करके बहुत खुश होऊंगा. लेकिन मुझे नहीं लगता कि सलमान हमारे शो के लिए आएंगे। तो इसपर शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि चिंता मत करो, मैं उनको लाऊंगा।
जब सलमान ने बैठने से मना कर दिया
इंडिया टीवी के चेयरमैन एवं एडिटर-इन-चीफ रजत शर्मा ने बताया कि खैर, फिर सलमान खान आए। शो से पहले हम गेस्ट के साथ बैठते हैं, उनसे बातचीत में जानने की कोशिश करते हैं कि क्या उन्हें किसी चीज से कोई प्रॉब्लम तो नहीं है। सलमान जब मेरे ऑफिस में आए तो वह खड़े रहे। मैंने उनसे आग्रह किया- आप बैठिए तो सलमान ने कहा- बैठना क्या है सर। फिर मैंने उनसे कहा कि बैठिए कुछ डिस्कस करना है तो सलमान बोले- डिस्कस क्या करना है सर। फिर मैंने उनसे पूछा कि क्या कुछ ऐसा है जो आप चाहते हैं कि आपसे ना पूछा जाए, तो सलमान ने कहा- कुछ भी पूछो सर। तब मुझे लगा वह शायद बहुत Hostile हैं। फिर मैंने ऋतु से कहा कि मैं ऐसे किसी के साथ शो नहीं कर सकता जो इतना Hostile हो। अगर शो पर वह ऐसे जवाब देंगे तो ये अनावश्यक होगा। इसपर ऋतु ने मुझसे कहा, ”देखिए सलमान खान बड़े स्टार हैं। वह आपके स्टूडियो में आए हैं। नाराज होने के बावजूद आए हैं। अब आप उनको ना नहीं कह सकते हैं।” तब उन्होंने मुझे सुझाया कि आप शत्रुघ्न सिन्हा को इस शो का जज बना दीजिए।
सलमान के साथ कटघरे को लेकर फंसी बात
रजत शर्मा ने आगे कहा कि उस वक्त जो जज बनने के लिए आए हुए थे उनसे मैंने कहा कि आप प्लीज घर जाइए। अभी शत्रुघ्न जी मेरे पास हैं, वह जज बनेंगे। इसके बाद, हम स्टूडियो में गए। वहां एक कटघरा है जहां गेस्ट बैठते हैं। सलमान वहां खड़े हो गए। तब मैंने उनसे कहा- आप बैठिए। इसके जवाब में सलमान ने कहा कि मैं बैठता नहीं सर। फिर मैंने सोचा कि फिल्म से जुड़े होने के नाते सलमान को पता होगा कि ऐसे शॉट नहीं बनेगा। तब सलमान ने कहा, ”सर मैं जिस कोर्ट में जाता हूं वहां खड़ा ही रहता हूं। इस कटघरे को आप जरा ऊंचा कराइए, मैं खड़ा रहूंगा।” तब मैंने शत्रुघ्न जी से कहा कि आप जरा सलमान से कहिए। फिर शत्रुघ्न जी ने कहा- खामोश! मुल्जिम अपनी जगह पर बैठें। इसके बाद सलमान खान बैठ गए। फिर शो शुरू हुआ और मैंने धीरे-धीरे सलमान से सवाल करने शुरू किए।
जब सलमान ने पहली बार काले हिरण वाले केस पर की बात
इंडिया टीवी के चेयरमैन एवं एडिटर-इन-चीफ रजत शर्मा ने कहा कि तब पहली बार हुआ जब सलमान खान ने काले हिरण वाले केस और एक्सीडेंट के मामले पर बात की। तब मैंने सोचा कि जब जवाब दे ही रहे हैं तो ऐश्वर्या के बारे में भी पूछ ही लेता हूं। इसका भी उन्होंने जवाब दिया। इसके बाद मैंने कैटरीना को लेकर भी उनसे सवाल पूछे। इसका भी उन्होंने जवाब दिया। फिर अचानक उन्होंने मुझसे कहा, ”सर बहुत क्लास ले रहे आप तो मेरी।” तब मैंने सलमान से कहा कि अगर आप मुझसे कुछ पूछना चाहते हैं तो पूछिए। फिर उन्होंने कहा कि पूछना क्या है सर। इसके बाद वह कटघरे से निकलकर स्टूडियो में बीच की तरफ आए और मुझसे कहा कि सर आप अपनी शर्ट के बटन खोलिए। टाई थोड़ी ढीली करिए। फिर बैठिए और पुशअप पोजीशन में आ जाइए। इसके बाद हमने पुशअप किए। फिर 10 पुशअप होने के बाद उन्होंने मुझसे कहा कि सर तगड़े हो आप तो। इसके बाद शो पूरा हुआ और सलमान खान गए। और वह शो बहुत बड़ा बन गया। ये पहली बार था जब वह किसी इंटरव्यू के दौरान इतने फोकस्ड थे और उन्होंने उन सवालों का जवाब दिया जिनके बारे में पब्लिक जानना चाहती थी। इसी तरह चीजें होती हैं। अगर आप फोकस्ड हैं और अपने काम को लेकर अच्छे से मेहनत करते हैं तो कई बार ऐसी चीजें अपने आप हो जाती हैं।