केसरी-2 के डायरेक्टर ने जीता 56th IFFI 2025 अवॉर्ड, बेस्ट डेब्यू का मिला खिताब


Kesari chapter 2- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM@ANI
केसरी चैप्टर-2

फिल्म निर्माता करण सिंह त्यागी ने 56वें ​​भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) में अपनी फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ के लिए सर्वश्रेष्ठ नवोदित भारतीय फीचर फिल्म निर्देशक का पुरस्कार जीता। इस फिल्म में अभिनेता अक्षय कुमार मुख्य भूमिका में थे। त्यागी को यह पुरस्कार शुक्रवार 28 नवंबर को महोत्सव के समापन समारोह में सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री और संसदीय कार्य मंत्री एल. मुरुगन ने प्रदान किया। इस अवसर पर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव संजय जाजू भी उपस्थित थे। 

ऐतिहासिक मुद्दे पर बनी है फिल्म

एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, निर्णायक मंडल ने फिल्म की कला और प्रासंगिकता की प्रशंसा की और कहा कि यह भारत के स्वतंत्रता संग्राम के महत्वपूर्ण क्षणों को प्रभावी ढंग से दर्शाती है। अपने बयान में, निर्णायक मंडल ने कहा कि यह पुरस्कार फिल्म के सशक्त सिनेमाई मूल्यों, इसके ऐतिहासिक महत्व और स्वतंत्रता आंदोलन के सम्मोहक चित्रण को मान्यता देता है। उन्होंने निर्देशक, निर्माता, कलाकारों और तकनीकी दल को भी बधाई दी और फिल्म को दृश्यात्मक उत्कृष्टता का नमूना बताया। अक्षय कुमार, आर. माधवन और अनन्या पांडे अभिनीत यह फिल्म इसी महीने की शुरुआत में 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।

क्या है फिल्म की कहानी?

जलियांवाला बाग हत्याकांड के बाद की पृष्ठभूमि पर आधारित, केसरी चैप्टर 2 सी. शंकरन नायर (अक्षय कुमार) की कहानी है, जो एक सिद्धांतवादी बैरिस्टर है जो अदालत में ब्रिटिश साम्राज्य से लोहा लेता है और उस दुर्भाग्यपूर्ण दिन अपनी जान गंवाने वाले सभी लोगों की जवाबदेही की मांग करता है। फिल्म के पहले भाग, केसरी में परिणीति चोपड़ा ने अभिनय किया था और यह 1897 के युद्ध में 21 सिख सैनिकों की वीरता के इर्द-गिर्द घूमती है।

ये भी पढ़ें- कानूनी मुश्किलों में उलझी फिल्म धुरंधर? दिल्ली हाईकोर्ट पहुंचा पूरा मामला, 5 दिसंबर को रिलीज हो रही फिल्म

फिर एक साथ दिखेगी प्रेम और निशा की सुपरहिट जोड़ी, बिग बॉस के सेट पर सलमान खान ने किया स्वागत

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *