
आईफोन पर ऑफर
फ्लिपकार्ट पर चल रहा ब्लैक फ्राइडे सेल आज यानी 28 नवंबर को खत्म हो जाएगी। इस सेल के आखिरी दिन आप सस्ते में आईफोन खरीद सकते हैं। ई-कॉमर्स वेबसाइट पर एप्पल के आईफोन को 35,000 रुपये तक सस्ते में घर ला सकते हैं। इसके अलावा आईफोन की खरीद पर बैंक डिस्काउंट, नो-कॉस्ट EMI जैसे ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं। खास तौर पर कंपनी पुराने आईफोन को काफी सस्ते में बेच रही है।
आईफोन पर ऑफर
ब्लैक फ्राइडे सेल के आखिरी दिन iPhone 14 पर बंपर ऑफर मिल रहा है। फ्लिपकार्ट पर इसे आप महज 44,900 रुपये की शुरुआती कीमत में घर ला सकते हैं। एप्पल ने इसे 79,900 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया था। फ्लिपकार्ट पर यह 54,900 रुपये की शुरुआती कीमत में लिस्ट है। ब्लैक फ्राइडे सेल में इसकी खरीद पर 10,000 रुपये का बड़ा प्राइस कट किया गया है। इसके अलावा आईफोन 14 की खरीद पर कैशबैक भी मिल रहा है। इसे आप महज 1,931 रुपये की EMI में घर ला सकते हैं।
iPhone 14 के फीचर्स
एप्पल का यह आईफोन दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 128GB और 256GB में आता है। इसमें 6.1 इंच का सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले दिया गया है। फोन के डिस्प्ले में ट्रेडिशनल नॉच डिजाइन दिया गया है। इसमें A15 बायोनिक चिपसेट दिया गया है। यह आईफोन 6 कोर वाले प्रोसेसर और iOS 15 से लैस है, जिसे आप iOS 26 में अपग्रेड कर सकते हैं। इसके बैक में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 12MP का मेन और 12MP का सेकेंडरी कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए भी इस आईफोन में 12MP का कैमरा दिया गया है।
फ्लिपकार्ट पर चल रहे ब्लैक फ्राइडे सेल के अन्य ऑफर्स की बात करें तो सैमसंग के हाल में भारतीय बाजार में लॉन्च हुए Snapdragon 8 Gen 3 वाले Galaxy S24 की कीमत में भारी कटौती की गई है। 74,999 रुपये की शुरुआती कीमत वाले इस फ्लैगशिप फोन को महज 40,999 रुपये की शुरुआती कीमत में घर ला सकते हैं।
यह भी पढ़ें –
नए साल से पहले एप्पल का खास तोहफा, नोएडा में इस दिन ओपन होगा कंपनी का पांचवां रिटेल स्टोर
