14 साल की उम्र में नशे की लत, वो स्टारकिड जिसने खुलकर बताई जिंदगी की सच्चाई, आज भी करते हैं स्ट्रगल


Pratik Babbar- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM@_PRAT
प्रतीक बब्बर

बॉलीवुड स्टारकिड्स भले ही फिल्मों में खास सफलता न हासिल कर पाते हों, लेकिन उनकी निजी जिंदगी हमेशा ही फैन्स के बीच चर्चा में रहती है। आज ऐसे ही एक स्टारकिड का जन्मदिन है जिनके पिता और मां दोनों ही बॉलीवुड स्टार रहे हैं। जवानी में ही ड्रग्स की लत का शिकार हो चुके इस स्टारकिड की लाइफ काफी उतार–चढ़ाव भरी रही है। दमदार बॉडी, खूबसूरत लुक्स और प्रभावशाली परिवार होने के बावजूद वे बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हीरो नहीं बन पाए। कई फिल्मों में काम करने के बावजूद किस्मत उनका साथ नहीं दे सकी। हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता राज बब्बर के बेटे — प्रतीक बब्बर की। आज प्रतीक 39वां जन्मदिन मना रहे हैं। 

शादी को लेकर बटोरी सुर्खियां

प्रतीक बब्बर ने हाल ही में अपनी लॉन्ग–टाइम गर्लफ्रेंड प्रिया बनर्जी से दूसरी शादी कर ली। घर पर सादगी से हुई इस शादी में न उनके पिता राज बब्बर दिखाई दिए और न ही भाई आर्य बब्बर। जब फैन्स ने इस बात पर सवाल उठाए, तो पूरे पारिवारिक तनाव की परतें खुलने लगीं। खुलासा हुआ कि प्रतीक ने अपने पिता, भाई और बहन जूही बब्बर—तीनों को ही शादी का निमंत्रण नहीं भेजा था। इसके बाद आर्य और जूही ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों की साजिश की वजह से परिवार में ऐसी दूरी पैदा हुई है। वहीं आर्य बब्बर ने यह भी कहा कि उन्हें न बुलाया जाना समझ में आता है, लेकिन पापा को तो शादी में आमंत्रित किया जाना चाहिए था।

पहले ले चुके हैं तलाक

प्रतीक बब्बर की प्रिया बनर्जी से हुई यह उनकी दूसरी शादी है। इससे पहले उन्होंने 23 जनवरी 2019 को सान्या सागर से विवाह किया था। शादी से पहले प्रतीक और सान्या करीब नौ साल तक दोस्त रहे, जिसके बाद लगभग दो साल तक दोनों रिलेशनशिप में रहे। दो साल की रोमांटिक डेटिंग के बाद उन्होंने 2019 में शादी की, लेकिन यह रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चल सका और 2023 में दोनों अलग हो गए। सान्या सागर एक राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखती हैं। उनके पिता पवन सागर बहुजन समाज पार्टी की नेता मायावती के करीबी माने जाते हैं।

हिट फिल्म से की थी करियर की शुरुआत

प्रतीक बब्बर ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2008 में रिलीज़ हुई हिट फिल्म ‘जाने तू या जाने ना’ से की थी। इस फिल्म में जेनेलिया डिसूज़ा लीड रोल में थीं। इसके बाद उन्होंने मुंबई डायरीज़, दम मारो दम सहित कई फिल्मों में काम किया, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर उनका खास प्रभाव नहीं दिखा। करियर में 32 से अधिक फिल्मों का हिस्सा बनने के बावजूद प्रतीक खुद को एक सुपरहिट हीरो के रूप में स्थापित नहीं कर पाए। हालांकि कई फिल्मों में उनकी एक्टिंग की सराहना अवश्य हुई है। पिछले वर्ष वे ख्वाबों का झमेला में दिखाई दिए थे। इस साल उनकी फिल्म धूम धाम भी रिलीज़ हुई, लेकिन इसे न तो विशेष तारीफें मिलीं और ना ही यह बॉक्स ऑफिस पर सफल हो पाई।

ये भी पढ़ें- आमिर खान ने किया खुलासा, क्यों धर्मेंद्र की प्रेयर मीट में नहीं हो पाए शामिल, इसलिए हमेशा याद आएंगे सुपरस्टार

सामने आया नागिन-7 का पहला लुक, प्रोमो में दिखी कहानी की झलक, बिग बॉस की पूर्व खिलाड़ी भी आएंगी नजर

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *