
इंडिया टीवी के चेयरमैन एवं एडिटर-इन-चीफ रजत शर्मा।
नई दिल्ली: इंडिया टीवी के चेयरमैन एवं एडिटर इन चीफ रजत शर्मा, अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में आयोजित ‘द इंडिया स्टोरी’ कार्यक्रम में नजर आए। ये कार्यक्रम विकसित भारत @2047 के तहत न्यूयॉर्क में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में रजत शर्मा और मशहूर शेफ, रेस्तरां मालिक एवं फिल्ममेकर विकास खन्ना के बीच दिलचस्प बातें हुईं। इस इंटरव्यू में दोनों के बीच देश, संस्कृति, सपने और मेहनत के मुद्दे पर चर्चा हुई। इस बातचीत में रजत शर्मा ने उस किस्से के बारे में भी बताया, जब उनकी मुलाकात अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से हुई थी। पढ़ें, इस दौरान उन दोनों के बीच क्या बातचीत हुई थी।
डोनाल्ड ट्रंप से पहली मुलाकात का किस्सा
जब विकास खन्ना ने रजत शर्मा से पूछा कि आपके शो पर डोनाल्ड ट्रंप कब आने वाले हैं? इसके जवाब में रजत शर्मा ने कहा कि पिछले 2-3 साल में उनसे ये सवाल कई लोगों ने पूछा कि आप की अदालत शो के लिए वह सबसे उपयुक्त मेहमान किसे मानते हैं, तो इसपर मैं हमेशा कहता हूं राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप। 2019 में जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत आए थे और पीएम मोदी ने उनके लिए राष्ट्रपति भवन में डिनर रखा था, तब मेरी उनसे मुलाकात हुई थी। वहां सभी मेहमान लाइन से खड़े थे और पीएम मोदी एक-एक करके डोनाल्ड ट्रंप से उनका परिचय करवा रहे थे। आप भी समझते हैं कि राष्ट्रपति ट्रंप इतने लोगों से मिलते हैं, उनको सभी का नाम नहीं याद रहने वाला था। ये मुलाकात सिर्फ एक फोटो के लिए थी। जब पीएम मोदी ने राष्ट्रपति ट्रंप को मुझसे मिलवाया तो उन्होंने मेरे बारे में कहा कि ये हमारे सबसे बड़े टीवी स्टार हैं।
जब ट्रंप ने किया ”आप की अदालत” में आने का वादा
तब ट्रंप ने मुझसे हाथ मिलाया और आगे बढ़ गए। वो जैसे ही आगे बढ़े तो वह फिर रुके और वापस आकर मुझसे पूछा, ”TV Star! What Makes You TV Star?” तब मैंने उनको बताया कि मेरा शो है। उसमें अदालत लगती है। उसमें मैं नेताओं को कटघरे में बैठाकर सवाल पूछता हूं। फिर राष्ट्रपति ट्रंप ने पूछा कि क्या आपने पीएम मोदी को भी कटघरे में बैठाया है तो मैंने जवाब में कहा, ”हां 3 बार।” इसके बाद ट्रंप ने पूछा, ”पीएम मोदी कैसे मेहमान हैं?” तो मैंने कहा, ”बहुत अच्छे।” इसपर राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, ”मैं इनसे अच्छा होऊंगा।” तब उन्होंने फिर से मुझसे हाथ मिलाया। और उस समय आसपास खड़े लोग ये सोच रहे थे कि ये दोनों आपस में क्या बात कर रहे हैं। इसके बाद राष्ट्रपति ट्रंप दूसरे मेहमानों से मिलने चले गए। उनसे मिलकर वह फिर मेरे पास आए और मुझसे पूछा, ”क्या आपके शो में दर्शक भी होते हैं?” तब मैं यह देखकर हैरान था कि वह कितना सोचते हैं। फिर मैंने राष्ट्रपति ट्रंप से कहा कि हां, मेरे शो में दर्शक भी होते हैं। अगर आप मेरे शो में मेहमान बनेंगे तो मुझे बहुत खुशी होगी। इसके जवाब में राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, ”हां किसी दिन।”
ट्रंप क्यों होंगे शो के सबसे अच्छे मेहमान?
अभी जब अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव हुआ तो मैंने डोनाल्ड ट्रंप के साथ शो करने की बहुत कोशिश की। कई लोगों ने वादा भी किया कि वह उनको मेहमान बनाकर जरूर लाएंगे। मैं उनसे सीधे भी बात कर सकता था लेकिन तब वह अपने चुनाव प्रचार में बिजी थे। फिर मुझे बताया गया कि वह मेरे शो में आने के लिए तैयार हैं। तब मुझसे पूछा गया कि ये शो आप कहां करना चाहते हैं तो मैंने कहा कि जहां भी वह चाहते हैं। अमेरिका में जहां भी वह प्रचार कर रहे होंगे, वहां मैं आऊंगा, अपना सेट लगाऊंगा और वहां शो कर सकते हैं। और इसी बीच, राष्ट्रपति ट्रंप पर गोली चलने की घटना हो गई। इसके बाद सबकुछ रद्द हो गया। फिर मुझे बताया गया कि अब कोई कार्यक्रम करना होगा तो उसके 40 दिन पहले नोटिस देना होगा। और इसी वजह से राष्ट्रपति ट्रंप के साथ शो नहीं हो पाया। लेकिन मैं अभी भी ये मानता हूं कि किसी दिन मैं राष्ट्रपति ट्रंप के साथ शो जरूर करूंगा। और उनसे ज्यादा अच्छा मेहमान कोई नहीं होगा। क्योंकि डोनाल्ड ट्रंप ऐसे व्यक्ति हैं जो जवाब देना चाहते हैं। वह किसी चीज को छिपाते नहीं हैं। वह बहुत साफगोई से बात करते हैं। उनके साथ शो करना बहुत ही इंटरेस्टिंग होगा।
