Saudi Arabia Interesting Facts, Delhi NCR AQI Today, Delhi Air Pollution : सऊदी अरब में इस ​समय कितना AQI है


AQI in Saudi Arabia, AQI in Saudi Arabia LIVE, AQI in Delhi-NCR, Delhi NCR AQI Live- India TV Hindi
Image Source : FREEPIK
सऊदी अरब। (प्रतीकात्मक फोटो)

Saudi Arabia Interesting Facts: दिल्ली-एनसीआर में इन दिनों में प्रदूषण बेहद खतरनाक स्थिति में पहुंच चुका है। राजधानी में नवंबर माह के 15 दिन वायु गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में रही और अगले सप्ताह भी लोगों को इससे राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। हालांकि, स्थिति को सामान्य करने के लिए काफी प्रयास किए जा रहे हैं। मगर, क्या आपको पता है कि सऊदी अरब में इस ​समय कितना AQI है ? आज हम आपको बताएंगे सऊदी अरब में प्रदूषण और AQI दोनों की क्या स्थिति है ? क्या आंकड़े दिल्ली से बेहतर हैं या दिल्ली से भी खराब। 

दिल्ली का AQI कितना है 

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, राजधानी का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) शनिवार सुबह 332 दर्ज किया गया जो बेहद खराब श्रेणी में आता है। शुक्रवार को AQI 369, जबकि गुरुवार को ये 377, बुधवार को 327 दर्ज किया गया था। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के ‘समीर’ ऐप के अनुसार, शहर में सर्वाधिक 414 एक्यूआई द्वारका सेक्टर-आठ में दर्ज किया गया। दिल्ली के लिए वायु गुणवत्ता प्रारंभिक चेतावनी प्रणाली के पूर्वानुमान के अनुसार, आने वाले सप्ताह में वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में ही रहने के आसार हैं। 

कितने त​क बेहतर होता है AQI 

Central Pollution Control Board यानी CPCB के मानकों के अनुसार AQI को ऐसे समझा जा सकता है: 

  • 0-50: अच्छा
  • 51-100: संतोषजनक
  • 101-200: मध्यम
  • 201-300: खराब
  • 301-400: बहुत खराब
  • 401-500: गंभीर

सऊदी अरब में प्रदूषण की स्थिति 

IQAir की रिपोर्ट के मुताबिक, सऊदी अरब में वायु और अन्य प्रकार के प्रदूषण काफी ज्यादा हैं। यह प्राकृतिक और मानवीय गतिविधियों के संयोजन से प्रेरित है। इसके प्रमुख कारणों में रेगिस्तान में बार-बार आने वाली धूल भरी आंधी, शहरीकरण के कारण वाहनों और औद्योगिक उत्सर्जन, और जीवाश्म ईंधन पर अत्यधिक निर्भरता शामिल है, जिसके परिणामस्वरूप वायु गुणवत्ता का स्तर विश्व स्वास्थ्य संगठन के दिशानिर्देशों से कहीं अधिक हो जाता है।  

सऊदी में किन चीजों से होता है प्रदूषण  

यदि आप जानना चाहते हैं कि, सऊदी अरब में प्रदूषण किन चीजों से होता है तो आपको बता दें कि, सऊदी में प्रदूषण निम्न स्रोतों से होता है: 

  • देश की शुष्क जलवायु और भौगोलिक स्थिति के कारण यहां अक्सर धूल और रेत के तूफान आते रहते हैं, जिससे हवा में कणों की मात्रा काफी बढ़ जाती है।
  • तीव्र शहरीकरण, जीवाश्म ईंधन पर निर्भरता, तथा वाहनों की अधिक संख्या, औद्योगिक एवं यातायात दोनों स्रोतों से प्रदूषण में योगदान करते हैं।
  • घरेलू तेल खपत की उच्च दर और ऊर्जा उपयोग के लिए सरकारी सब्सिडी प्रदूषण के उच्च स्तर में योगदान करने वाले कारक हैं। 

सऊदी अरब में कितना है AQI

aqi.in पर जब सऊदी अरब की राजधानी रियाद का वायु गुणवत्ता सूचकांक देखा गया तो पता चला कि वहां की स्थिति भी लगभग भारत जैसी है मगर भारत की अपेक्षाकृत वहां प्रदूषण कुछ कम है।

AQI in Saudi Arabia, AQI in Saudi Arabia LIVE, AQI in Delhi-NCR, Delhi NCR AQI Live,

Image Source : AQI.IN

सऊदी अरब का वायु गुणवत्ता सूचकांक।

रिपोर्ट के मुताबिक, रियाद का AQI शनिवार को 112 दर्ज किया जबकि, शुक्रवार को 101 था जो कि मध्यम खराब में ही गिना जाता है।  


डिस्क्लेमर: इस खबर में दी गई जानकारी रिपोर्ट्स में किए गए दावों पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।

ये भी पढ़ें- 

सऊदी अरब में पानी कहां से आता है, बिना नदी-तालाब के कैसे प्यास बुझा रहे लोग

Optical Illusion: 35 की भीड़ में 85 ढूंढ़ने में सूरमाओं ने भी मानी हार, क्या आपमें है खोजने का दम 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *