
कैलिफोर्निया में फायरिंग (प्रतीकात्मक फोटो)
स्टॉकटन: वाशिंगटन में 3 दिन पहले नेशनल गार्ड के सदस्यों पर हमले के बाद अब कैलिफोर्निया के स्टॉकटन शहर में जबरदस्त गोलीबारी की घटना हुई है। इसमें 4 लोगों की मौत हो गई है और 10 लोग घायल हो गए हैं। सूचना मिलते ही कैलिफोर्निया पुलिस मौके पर पहुंच गई और हमलावर की तलाश में जुट गई है।
जोएकिन काउंटी शेरिफ कार्यालय ने कहा कि अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं और घायलों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। अधिकारियों ने घायलों की स्थिति के बारे में कोई जानकारी नहीं दी और न ही घटना के संबंध में विस्तार से बताया। अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। हमलावर कौन था, इस बारे में भी अभी तक कोई सूचना जारी नहीं की गई है। पुलिस ने घटना स्थल को सुरक्षा घेरे में ले लिया है। (एपी)
