
जब्त कफ सिरप (बाएं), मास्टरमाइंड भोला (दाएं)
उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में कफ सिरप का अवैध धंधा करने वाले भोला जायसवाल को पुलिस ने कोलकाता से गिरफ्तार किया है। ड्रग माफिया शुभम जायसवाल का पिता भोला विदेश भागने की तैयारी कर रहा था। इसी दौरान पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया। सोनभद्र पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ड्रग माफियाओं एवं कफ सीरप तस्करी के विरुद्ध विशेष अभियान चला रहे हैं। इसी क्रम में, अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय और क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में गठित टीम ने कोलकाता से कफ सीरप तस्करी के मास्टरमाइंड भोला प्रसाद जायसवाल को गिरफ्तार किया है।
सोनभद्र पुलिस, एसआईटी और एसओजी की संयुक्ट टीम के लिए यह बड़ी सफलता है। वाराणसी के आदमपुर का रहने वाला भोला कोलकाता से विदेश भागने का प्लान बना रहा था। इसी दौरान उसे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने कोलकाता में ट्रांजिट रिमांड के लिए कोर्ट में आवेदन किया। अनुमति मिलने पर उसे ट्रांजिट रिमांड पर सोनभद्र लाया जाएगा।
क्या है पूरा मामला?
18 अक्टूबर को सोनभद्र में चेकिंग के दौरान दो कंटेनरों से कुल 1,19,675 कफ सीरप की शीशियां बरामद की गई थीं। इसके अतिरिक्त, आरोपी बृज मोहन और शिवहरि की सूचना के आधार पर सोनभद्र पुलिस ने गाजियाबाद में संयुक्त कार्यवाही कर चार ट्रकों से भारी मात्रा में कफ सीरप और 20 लाख रुपये फंडिंग की नकदी बरामद की थी। जांच से साफ हुआ कि भोला प्रसाद जायसवाल अलग-अलग जिलों में कफ सिरप का अवैध वितरण कर रहा है। आरोपी भोला ने मेसर्स शैली ट्रेडर्स, रांची (झारखंड) के नाम से बिलिंग की थी और बड़े पैमाने पर कफ सिरप अवैध तरीके से खपा रहा था।
7,53,000 शीशियां खपाने का आरोप
एसआईटी जांच में जनपद भदोही, चंदौली, वाराणसी व सोनभद्र में लगभग ₹25 करोड़ के फर्जी लेन-देन का खुलासा हुआ, जिनमें से अधिकांश फर्में धरातल पर अस्तित्वहीन पाई गईं। संलिप्त खातों को फ्रीज कराया गया है। 29 नवंबर को ड्रग इंस्पेक्टर राजेश मौर्य ने थाना रॉबर्ट्सगंज पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 27(ए), 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। आरोप है कि ग्राम बरकरा की फर्जी फर्म मां कृपा मेडिकल एवं मेसर्स शिवक्षा प्राइवेट लिमिटेड ने एक मई 2024 से 23 अगस्त 2025 के बीच फेंसेडिल सिरप की 7,53,000 शीशियां अवैध रूप से काले बाजार में खपाई।
इन जिलों में वांछित था भोला प्रसाद
संगीन आरोपों के आधार पर सोनभद्र पुलिस की संयुक्त टीम ने भोला प्रसाद जायसवाल को गिरफ्तारी कर लिया है। आरोपी भोला प्रसाद जायसवाल चंदौली, जौनपुर और गाजीपुर में वांछित था।
यह भी पढ़ें-
बारात में डीजे बंद हुआ तो चल गई गोली, दूल्हा थाने में बैठा रहा, दुल्हन इंतजार करती रही
अवैध संबंध के शक में पति ने पत्नी की लोहे की रॉड से मारकर की हत्या, फिर पहुंच गया थाने
