
शत्रुघ्न सिन्हा ने हेमा-धर्मेंद्र के साथ शेयर की फोटो
24 नवंबर को बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। उनके निधन के बाद फिल्म जगत और दिग्गज अभिनेता के फैंस शोक में डूब गए। इंडस्ट्री के कई दिग्गज कलाकार देओल परिवार से मिलने उनके घर पहुंचे। धर्मेंद्र के निधन के बाद उनके परिवार से मिलने वालों में अभिनेता-राजनेता शत्रुघ्न सिन्हा भी शामिल थे। शत्रुघ्न सिन्हा ने अब हेमा मालिनी और उनकी बेटियों ईशा और अहाना देओल से अपनी मुलाकात के बारे में खुलकर बात करते हुए एक पोस्ट साझा किया है, जिसमें उन्होंने धर्मेंद्र के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
शत्रुघ्न सिन्हा ने बताया हेमा मालिनी का हाल
शत्रुघ्न सिन्हा ने X (पूर्व में ट्विटर) पर दो फोटोज शेयर कीं, जिनमें से एक में उनके साथ हेमा मालिनी और उनकी पत्नी पूनम सिन्हा नजर आ रही हैं और दूसरी में धर्मेंद्र के साथ के बीते दिनों की झलक देखने को मिला। फोटोज शेयर करते हुए उन्होंने लिखा – ‘हमारी सबसे प्यारी पारिवारिक मित्र हेमा मालिनी से मुलाकात हुई। हमारे सबसे प्यारे पारिवारिक मित्र, हमारे बड़े भाई धर्मेंद्र जी के निधन के इस दर्दनाक समय में उनसे मिलकर बहुत दुख हुआ। उनकी दोनों खूबसूरत बेटियों ईशा देओल और अहाना देओल से मुलाकात हुई और उनके इस अपूरणीय क्षति पर सांत्वना भरे शब्द कहे।’
धर्मेंद्र के साथ प्यार भरी बॉन्डिंग को किया याद
शत्रुघ्न सिन्हा ने इस पोस्ट में धर्मेंद्र को गहरे स्नेह के साथ याद करते हुए लिखा, “धर्मजी एक दयालु और सौम्य आत्मा थे। वह आज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी यादें हमेशा हमारे साथ रहेंगी। इस कठिन समय में उनकी शांति के लिए प्रार्थना और संवेदना। ईश्वर उन सभी पर कृपा करें। ओम शांति।”
देओल परिवार ने रखी थी प्रेयर मीट
धर्मेंद्र के निधन के बाद देओल परिवार ने मुंबई में 28 नवंबर को एक प्रेयर मीट आयोजित की थी, जिसमें हेमा मालिनी और उनकी बेटियां इस गैदरिंग का हिस्सा नहीं थीं। इसके बजाय, हेमा मालिनी ने अपने दिवंगत पति के सम्मान में अपने आवास पर एक अलग प्रार्थना समारोह रखी, जिसमें महिमा चौधरी और सुनीता आहूजा सहित कई हस्तियां शामिल हुईं। सुनीता ने बाद में पुष्टि की कि हेमा ने धर्मेंद्र के लिए प्रार्थना करने हेतु अपने आवास के अंदर एक भजन संध्या आयोजित की थी।
ये भी पढ़ेंः हेमा मालिनी ने बताया जल्दबाजी में क्यों हुआ धर्मेंद्र का अंतिम संस्कार, फिल्ममेकर से बोलीं- ‘उन्हें उस हाल में…’
