मल्लिकार्जुन खरगे ने सरकार पर साधा निशाना
पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बयान पर राज्यसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, “अगर सबूत है तो उसे पब्लिश करें और हर जगह प्रचार करें। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के दौरे और तेल खरीदने के मुद्दे पर उन्होंने कहा, “भारत को अपनी सुविधा और फायदे को देखना चाहिए, किसी के दबाव में आकर नहीं खरीदना चाहिए। हमें देश के हित में सब कुछ करना होगा…। US डॉलर के मुकाबले रुपये की गिरावट पर उन्होंने कहा, “उनकी नीति की वजह से रुपया कमजोर हो रहा है। अगर उनकी नीति ठीक होती, तो रुपये की वैल्यू बढ़ जाती। इससे पता चलता है कि हमारी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है।
