क्रिकेट में पहली बार हुआ ऐसा, इनिंग ब्रेक के बाद पिच मुकाबला रद्द होने की बनी बड़ी वजह


Big Bash League- India TV Hindi
Image Source : AP
बिग बैश लीग

क्रिकेट में अभी तक कई बार मुकाबला रद्द होने की बड़ी वजह अधिकतर बारिश होती है, वहीं कुछ मैच शुरू होने से पहले पिच की खराब हालत के चलते भी रद्द किए जाते हैं, लेकिन ऐसा पहली बार देखने को मिला है जब इनिंग ब्रेक के दौरान पिच अचानक खराब होने की वजह से मैच को रद्द करने का फैसला लेना पड़ा। ये घटना ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही महिला बिग बैश लीग के मौजूदा सीजन में एडिलेड स्ट्राइकर्स और होबार्ट हरिकेंस के बीच मैच के दौरान हुई जिसमें इनिंग ब्रेक के दौरान पिच में गड्ढा होने की वजह से अंपायर्स ने मुकाबला रद्द करने का फैसला ले लिया।

इनिंग ब्रेक के दौरान इस वजह से हुआ पिच में गड्ढा

महिला बिग बैश लीग में एडिलेड स्ट्राइकर्स और होबार्ट हरिकेंस के बीच मुकाबला साउथ ऑस्ट्रेलिया के कारेन रोल्टन ओवल स्टेडियम में खेला जा रहा था, जिसमें एडिलेड स्ट्राइकर्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर्स में 4 विकेट के नुकसान पर 167 रनों का स्कोर बनाया था। इसके बाद इनिंग ब्रेक के दौरान जब पिच पर रोलर चल रहा था तो उसी समय एक गेंद अचानक पिच पर रोलर के नीचे आ गई जिससे उसके ऊपर से रोलर गुजरने की वजह से पिच में एक बड़ा सा गड्ढा हो गया। WBBL के नियम के अनुसार इनिंग ब्रेक के दौरान पिच पर रोलर चलाया जाता है। इसी दौरान जब इस मुकाबले में अनजाने में रोलर चलने के दौरान पिच पर गेंद आई तो वह अंदर धस गई जिससे गड्ढा हुआ।

एडिलेड स्ट्राइकर्स की तरफ से जारी किया गया बयान

पिच में गड्ढा होने की वजह से मुकाबला रद्द होने के बाद एडिलेड स्ट्राइकर्स की तरफ से बयान जारी किया गया जिसमें उन्होंने बताया कि पिच की स्थिति काफी बदल गई थी। मैच रेफरी और अंपायर्स के बीच बातचीत के बाद यह माना गया कि हरिकेंस से हालात में बैटिंग करने की उम्मीद करना सही नहीं होगा। क्योंकि एडिलेड स्ट्राइकर्स की बल्लेबाजी के बाद हुए गड्ढे की वजह से पिच का बर्ताव बदल गया था। दोनों टीमों के कप्तानों से मैच अधिकारियों ने सलाह ली और वह इसे रद्द करने फैसले से सहमत थे। बता दें कि मैच रद्द होने के बाद दोनों टीमों को 1-1 अंक दे दिया गया।

ये भी पढ़ें

पाकिस्तानी खिलाड़ी पर ICC ने लिया बड़ा एक्शन, अंपायर से अभद्र व्यवहार करने पर ठोका मोटा जुर्माना

वैभव सूर्यवंशी के नाम का बजा डंका, विराट कोहली से लेकर रोहित शर्मा तक सब इस मामले में छूट गए पीछे

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *