
फखर जमान
पाकिस्तानी टीम ने हाल में ही अपने घर पर खेली गई टी20 ट्राई सीरीज के फाइनल मुकाबले में श्रीलंका की टीम को 6 विकेट से मात देने के साथ खिताब को अपने नाम किया था। इस मैच में पाकिस्तान टीम की तरफ से गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में शानदार प्रदर्शन देखने को मिला था। वहीं अब फाइनल मैच में पाकिस्तानी टीम की प्लेइंग 11 का हिस्सा आक्रामक बल्लेबाज फखर जमान को लेकर आईसीसी की तरफ से बड़ा एक्शन लिया गया है, जिसमें उनपर आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में जुर्माने का जहां सामना करना पड़ा है तो वहीं उनके खाते में डिमेरिट प्वाइंट भी जोड़ा गया है।
फखर जमान ने किया नियम 2.8 का उल्लंघन
श्रीलंका के खिलाफ फाइनल मैच में पाकिस्तानी टीम पहले गेंदबाजी कर रही थी, जिसमें पारी के 19वें ओवर की पहली गेंद पर फखर जमान ने दसुन शनाका का एक शानदार कैच पकड़ा जिसके बाद फील्ड अंपायर ने इस कैच को चेक करने के लिए थर्ड अंपायर के पास फैसले को भेजा। जब थर्ड अंपायर ने रिप्ले में चेक किया तो उन्हें कैच लेने के दौरान गेंद मैदान पर भी लगते हुए दिखी जिसके चलते उन्होंने इसे नॉट आउट दिया। इस फैसले को लेकर फखर जमान फील्ड अंपायर से अपनी नाखुशी को जाहिर करते हुए दिखाई दिए। वहीं ओवर की अगली गेंद पर जब शनाका बोल्ड हुए तो फखर जमान ने थर्ड अंपायर की तरफ दोनों हाथ उठाते हुए अपील करने के साथ अपनी नाखुशी को जाहिर किया। अब आईसीसी ने फखर जमान के इस व्यवहार को लेकर कड़ा एक्शन लिया है।
फखर जमान की मैच फीस में की गई 10 फीसदी की कटौती
आईसीसी की तरफ से अब फखर जमान को लेकर जो एक्शन लिया गया है उसमें आईसीसी आचार संहिता के नियम 2.8 के लेवल-1 का उल्लंघन के अनुसार उसमें उनकी मैच फीस पर 10 फीसदी का जुर्माना लगाया गया है। वहीं इसके अलावा फखर जमान के खाते में एक डीमेरिट प्वाइंट भी जोड़ा गया है। 24 महीने की अवधि में उनपर ये पहला एक्शन आईसीसी की तरफ से लिया गया है। फखर जमान ने आईसीसी की तरफ से लिए गए इस एक्शन को स्वीकार कर लिया है, जिसमें इस मामले में अब आगे किसी तरह की औपचारिक सुनवाई नहीं होगी।
ये भी पढ़ें
IND vs SA: कितने बजे से शुरू होगा तीसरा वनडे, कब और कहां फ्री में देख सकते हैं लाइव स्ट्रीमिंग
स्टार खिलाड़ी चोटिल होने से पूरे सीजन से बाहर, अब राशिद खान की स्क्वाड में हुई एंट्री
