Dhurandhar OTT: इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देगी ‘धुरंधर’, घर बैठे उठा सकते हैं लुफ्त


Dhurandhar OTT Release- India TV Hindi
Image Source : X/@TARANADARSH
धुरंधर ओटीटी रिलीज

रणवीर सिंह, संजय दत्त, अर्जुन रामपाल, अक्षय खन्ना, आर माधवन और सारा अर्जुन जैसे बेहतरीन सितारों से सजी ‘धुरंधर’ को लोगों से बहुत अच्छा रिस्पॉन्स रहा है। वहीं, बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह इस दिसंबर में इंडस्ट्री में 15 साल पूरे करने वाले हैं, जो डायरेक्टर आदित्य धर की हाई-ऑक्टेन स्पाई थ्रिलर को लेकर जबरदस्त सुर्खियों में बने हुए हैं। शानदार कास्ट, दमदार एक्शन सीन और देशभक्ति की कहानी से भरपूर ‘धुरंधर’ को साल 2025 की सबसे इंटेंस फिल्मों में से एक बताया जा रहा है। सिनेमाघरों के बाद अब इसका ओटीटी प्लेटफॉर्म भी तय हो गया है। 214 मिनट के रनटाइम के साथ, यह अब तक बनी सबसे लंबी भारतीय फिल्मों में से एक है।

धुरंधर ने बॉक्स ऑफिस पर उड़ाया गर्दा

निर्देशक आदित्य धर की नई फिल्म ‘धुरंधर’ 5, दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और पहले ही दिन से बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है। फिल्म में रणवीर सिंह, संजय दत्त, अक्षय खन्ना, आर माधवन, अर्जुन रामपाल, सारा अर्जुन और राकेश बेदी जैसे कई बड़े सितारे हैं। ‘धुरंधर’ एक स्पाई एक्शन थ्रिलर है जो असल जिंदगी के RAW ऑपरेशन्स से प्रेरित है। कहानी जियोपॉलिटिकल झगड़ों और ऑपरेशन लियारी से जुड़े खुफिया मिशनों को दिखाती है। यह फिल्म आदित्य धर ने डायरेक्ट करने के साथ-साथ लिखी भी है और जियो स्टूडियोज और B62 स्टूडियोज के तहत को-प्रोड्यूस किया है। 214 मिनट के रनटाइम के साथ यह अब तक बनी सबसे लंबी भारतीय फिल्मों में से एक है।

धुरंधर ओटीटी रिलीज

कई दर्शक पहले से ही इस फिल्म को ओटीटी पर दोबारा देखने का इंतजार कर रहे हैं। ‘धुरंधर’ के डिजिटल स्ट्रीमिंग राइट्स नेटफ्लिक्स ने खरीद लिए हैं। रिलीज डेट अभी तय नहीं हुई है, लेकिन इंडस्ट्री ट्रेंड के मुताबिक संकेत मिले हैं कि थिएटर रन के बाद फिल्म नेटफ्लिक्स पर आएगी। धुरंधर ने पहले दिन सभी भाषाओं में शुरुआती अनुमानों के अनुसार, लगभग 27.00 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया।

‘धुरंधर’ की शुक्रवार, 05 दिसंबर, 2025 को कुल मिलाकर 26.44% हिंदी ऑक्यूपेंसी रही।

धुरंधर डे 1 हिंदी (2D) थिएटरों में ऑक्यूपेंसी

  • सुबह शो: 15.49%
  • दोपहर शो: 28.24%
  • शाम शो: 35.59%
  • रात शो: 0%

ये भी पढे़ं-

स्मृति मंधाना के हाथ से गायब दिखी सगाई की रिंग, क्या टूट गई पलाश मुच्छल संग शादी?

100 साल पुराने ईयररिंग ने नीता अंबानी के रॉयल लुक का बढ़ाया ग्रेस,  सादगी से जीत लिया दिल





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *