IndiGo Crisis: सरकार ने तय किया फ्लाइट का किराया, जानें कितनी दूरी के लिए कितना किराया लेंगी एयरलाइन कंपनियां


IndiGo, IndiGo Crisis, air india, air india express, spicejet, ministry of civil aviation, IndiGo fl- India TV Paisa

Photo:AIR INDIA EXPRESS कितनी दूरी के लिए कितना किराया लेंगी एयरलाइन कंपनियां

IndiGo Crisis: भारत सरकार के नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने इंडिगो संकट को ध्यान में रखते हुए सभी प्रभावित रूटों पर सही और वाजिब किराया पक्का करने के लिए अपनी रेगुलेटरी शक्तियों का इस्तेमाल किया है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने प्रभावित रूटों के लिए अधिकतम किराये की लिमिट तय कर दी है। सरकार ने एयरलाइन कंपनियों को निर्देश दिए हैं कि वे यात्रियों से अलग-अलग रूटों के लिए तय किए किराये से ज्यादा किराया नहीं वसूलेंगी।

कितनी दूरी के लिए कितना किराया लेंगी एयरलाइन कंपनियां

सरकार ने 500 किमी तक की यात्रा के लिए अधिकतम किराया 7500 रुपये फिक्स किया है। इसके अलावा, 500 से 1000 KM किमी तक की यात्रा के लिए अधिकतम 12,000 रुपये और 1000 से 1500 किमी तक की यात्रा के लिए अधिकतम 15,000 रुपये का किराया फिक्स किया है। बताते चलें कि भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी इंडिगो पिछले 5 दिनों से भयावह परिचालन संकट का सामना कर रही है। इस संकट की वजह से इंडिगो बीते 5 दिनों में हजारों फ्लाइट कैंसिल कर चुका है। इसके अलावा, इंडिगो की बेहिसाब फ्लाइट्स देरी से उड़ान भर रही हैं। 

 








दूरी अधिकतम किराया
500 किमी तक 7500 रुपये
500 से 1000 किमी  12,000 रुपये
1000 से 1500 किमी  15,000 रुपये
1500 किमी से ज्यादा 18,000 रुपये

 

कई गुना ज्यादा किराया वसूल रही थीं एयरलाइन कंपनियां

इंडिगो संकट की वजह से दूसरी एयरलाइन कंपनियों ने प्रभावित रूटों पर यात्रियों से कई गुना ज्यादा किराया वसूल रही थीं। नागरिक उड्डयन मंत्रालय (MoCA) ने आज दोपहर में एयरलाइंस की मनमानी रोकने के लिए अपने रेगुलेटरी अधिकारों का इस्तेमाल करते हुए सभी एयरलाइंस पर तत्काल प्रभाव से फेयर कैप लागू कर दिया। अब एयरलाइंस किसी भी रूट पर अपनी मर्जी से किराया नहीं बढ़ा सकेंगी।

रियल-टाइम मॉनिटरिंग जारी

मंत्रालय ने ये भी स्पष्ट किया है कि एयरफेयर पर नजर रखने के लिए एक विशेष टीम बना दी गई है, जो रियल-टाइम डेटा की निगरानी करेगी और एयरलाइंस व ऑनलाइन ट्रैवल प्लेटफॉर्म्स से समन्वय बनाएगी। वहीं, नियम तोड़ने वाली एयरलाइंस पर तत्काल कार्रवाई भी की जाएगी। MoCA का कहना है कि यह फेयर कैप सार्वजनिक हित में तत्काल और आवश्यक कदम है ताकि यात्रियों के साथ किसी भी तरह का आर्थिक शोषण न हो।

कोलकाता-मुंबई के लिए एक सीट का किराया 90,000 रुपये

पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एयरलाइन कंपनियों की वेबसाइट से मालूम चला कि 6 दिसंबर को स्पाइसजेट की कोलकाता-मुंबई की यात्रा के लिए ‘इकॉनमी’ क्लास के टिकट की कीमत 90,000 रुपये तक पहुंच गई, जबकि एयर इंडिया की मुंबई-भुवनेश्वर टिकट 84,485 रुपये तक बिक रही थी। इंडिगो ने शुक्रवार को 1000 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल की थीं, जबकि शनिवार को भी 400 से ज्यादा फ्लाइट्स को कैंसिल किया गया है।

Latest Business News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *