
गोवा नाइट क्लब अग्निकांड
उत्तरी गोवा के अरपोरा गांव स्थित लोकप्रिय नाइट क्लब ‘बिर्च बाय रोमियो लेन’ में शनिवार देर रात लगी भीषण आग ने कम से कम 25 लोगों की जान ले ली है। इस दर्दनाक हादसे में गाजियाबाद के एक ही परिवार के तीन सदस्यों और दिल्ली के चार पर्यटकों सहित कुल सात पर्यटक मारे गए हैं, जबकि मृतकों में 18 क्लब कर्मचारी शामिल हैं।
दम घुटने से हुईं 23 मौतें
शुरुआती दौर में आग का कारण सिलेंडर ब्लास्ट बताया गया था, लेकिन पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि केवल दो लोग जलकर मरे हैं, जबकि बाकी 23 लोगों की मौत दम घुटने से हुई है।
उत्तराखंड के शेफ की मौत
क्लब के तंदूर शेफ, उत्तराखंड निवासी संदीप नेगी, जो घटना के समय किचन में थे, भी इस हादसे का शिकार हुए। उनकी बॉडी दम घुटने के कारण इतनी फूल गई थी कि पहचानना मुश्किल हो रहा था।
प्रत्यक्षदर्शियों और जांच के अनुसार, आग ऊपर के फ्लोर पर इलेक्ट्रिकल फायर वर्क्स या फायरक्रैकर गन चलाने के कारण लगी। धुआं तेज़ी से नीचे बेसमेंट/किचन में फैल गया। क्लब में निकलने का केवल एक ही रास्ता होने के कारण, नीचे बेसमेंट में फंसे लोगों को बाहर निकलने का मौका नहीं मिला और दम घुटने से उनकी मौत हो गई।
4 मैनेजर गिरफ्तार, क्लब के मालिक पर FIR
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए क्लब के चार मैनेजरों को गिरफ्तार कर लिया है, जिन पर लापरवाही और गैर-इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तार मैनेजर में राजीव मोदक, राजीव सिंघानिया, विवेक सिंह और प्रियांशु शामिल हैं। वहीं, क्लब के मालिक सौरभ लूथरा पर भी FIR दर्ज की गई है।
परमिट देने वाले अधिकारियों पर भी गिरेगी गाज
मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कठोर कार्रवाई के आदेश दिए हैं। सीएम ने तत्काल मैजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं और एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट मांगी है।
PWD विभाग और पुलिस कर्मियों की एक टीम जल्द ही एक व्यापक सुरक्षा मानक संचालन प्रक्रिया तैयार करेगी। इस SOP को भविष्य में राज्य के सभी क्लबों और प्रतिष्ठानों द्वारा अनिवार्य रूप से फॉलो किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया है कि जिन सरकारी अधिकारियों ने नियमों का उल्लंघन करके क्लब को परमिशन दी थी, उन संबंधित विभागों पर भी सख्त एक्शन लिया जाएगा। एहतियात के तौर पर, सुरक्षा मानदंडों के उल्लंघन के संदेह में रोमियो लेन के बाकी क्लबों को भी सील कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें-
CISF की तर्ज पर बिहार में बनेगा BISF, सरकार को प्रस्ताव भेजने की तैयारी
