पहले पर रोहित, दूसरे पर कोहली और तीसरे पर डिविलियर्स, रिकॉर्ड लिस्ट में भारतीय बल्लेबाजों का राज कायम


rohit sharma- India TV Hindi
Image Source : AP
रोहित शर्मा और विराट कोहली

भारतीय टीम ने तीसरे वनडे मुकाबले में साउथ अफ्रीकी टीम को 9 विकेट से हरा दिया और इसी के साथ सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। वनडे सीरीज में भारत के धुरंधर बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली ने अच्छा प्रदर्शन किया। इन दोनों खिलाड़ियों ने दमदार पारियां खेली और सभी को प्रभावित करने में सफल रहे। तीसरे वनडे में रोहित ने बेहतरीन अर्धशतक लगाया।

तीसरे वनडे मैच में रोहित शर्मा ने खेली दमदार पारी

तीसरे वनडे में भारत की शुरुआत बहुत ही शानदार रही, जब रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल के बीच पहले विकेट के लिए 155 रनों की साझेदारी हुई। इन प्लेयर्स ने ही जीत की नींव रख दी। रोहित ने 73 गेंदों में कुल 75 रन बनाए, जिसमें 7 चौके और तीन छक्के शामिल रहे। इसी के साथ रोहित बाइलेटरल वनडे सीरीज के डिसाइडर मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए।

बाइलेटरल वनडे सीरीज के डिसाइडर मैच में रोहित शर्मा के नाम पर 1261 रन दर्ज हैं। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर भारत के ही सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली मौजूद हैं और उन्होंने 1235 रन बनाए हैं। जबकि 1035 रनों के साथ तीसरे नंबर पर एबी डिविलियर्स मौजूद हैं। यानी के बाइलेटरल वनडे सीरीज के डिसाइडर मैच में रन बनाने के मामले में भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा कायम है।

बाइलेटरल वनडे सीरीज के डिसाइडर मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी:

बल्लेबाज देश रन
रोहित शर्मा भारत 1261
विराट कोहली भारत 1235
एबी डिविलियर्स साउथ अफ्रीका 1045
क्विंटन डिकॉक साउथ अफ्रीका 963
पॉल स्टर्लिंग आयरलैंड 894

रोहित ने अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में लगाए दो शतक

रोहित शर्मा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में अच्छा खेल दिखाया। उन्होंने पहले वनडे में 57 रनों की पारी खेली थी। इसके बाद तीसरे और आखिरी वनडे में भी उनके बल्ले से 75 रनों की पारी निकली थी। सीरीज के तीन मैचों में उन्होंने कुल 146 रन बनाए। उन्होंने टीम इंडिया को सीरीज में जिताने में अहम रोल प्ले किया।

भारतीय टीम ने शानदार अंदाज में जीता मैच

तीसरे वनडे में अफ्रीकी टीम 271 रनों पर सिमट गई। मिडिल ओवर्स में भारतीय बॉलर्स ने कमाल का खेल दिखाया। कुलदीप यादव और प्रसिद्ध कृष्णा दोनों ही गेंदबाजों ने चार-चार विकेट झटके। बाद में रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली की बदौलत टीम ने आसानी से टारगेट हासिल कर लिया। जायसवाल ने मैच में 116 रनों की पारी खेली। अच्छे खेल के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया।

यह भी पढ़ें:

विराट कोहली ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का वर्ल्ड रिकॉर्ड, ऐसा करिश्मा करने वाले इकलौते खिलाड़ी

पाजी रन कम रह गए, सेंचुरी पक्की थी आज भी”; अर्शदीप के इस सवाल पर कोहली का जवाब सुन आपकी भी नहीं रुकेगी हंसी, देखें VIDEO

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *