
धर्मेंद्र को याद कर छलक पड़े सलमान खान के आंसू
हिंदी सिनेमा के ‘ही-मैन’ धर्मेंद्र का हाल ही में 24 नवंबर को निधन हो गया। दिवंगत अभिनेता को नवंबर की शुरुआत में मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिसके बाद कई स्टार उनसे मिलने अस्पताल पहुंचे। सलमान खान भी उनका हाल-चाल जानने के लिए अस्पताल पहुंचे थे। हालांकि, तबीयत में सुधार के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई और घर में ही उनका इलाज जारी रहा। लेकिन, फिर 24 नवंबर को अभिनेता के निधन की खबर ने सबको निराश कर दिया। सुपरस्टार सलमान खान भी उन्हें आखिरी विदाई देने के लिए श्मशान घाट पहुंचे। सलमान खान, धर्मेंद्र से काफी करीबी बॉन्ड साझा करते थे और अब उनके निधन से वह काफी दुखी हैं। बिग बॉस 19 के ग्रैंड फिनाले में भी जब धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि दी गई तो सलमान खान की आंखें छलक पड़ीं।
बिग बॉस 19 के फिनाले में धर्मेंद्र को दी गई श्रद्धांजलि
बिग बॉस 19 के ग्रैंड फिनाले में सलमान खान और शो के मेकर्स ने दिवंगत अभिनेता को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान सलमान खान ने धर्मेंद्र को याद करते हुए उन्हें पिता समान बताया और उन्हें याद करते हुए उनकी आंखों से आंसू गिरनने लगे और पूरा माहौल गमगीन हो गया। 8 दिसंबर को धर्मेंद्र का 90वां जन्मदिन था, लेकिन अपने 90वें बर्थडे से कुछ दिन पहले ही उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। ऐसे में सुपरस्टार बेहद इमोशनल हो गए।
सलमान खान की आंखों से बहने लगे आंसू
धर्मेंद्र को याद करते हुए सलमान खान ने कहा- ‘तो जब आप लोग अंदर थे, हमने धर्मेंद्र जी को खो दिया। मुझे नहीं लगता उनसे बेहतर कोई आदमी है। उन्होंने जो अपनी जिंदगी जी है, वह किंग लाइफ जी है। वह दिल खोलकर जीये हैं। एंटरटेनमेंट के 60 साल दिए हैं। उन्होंने हमें सनी दिया है, बॉबी दिया है और ईशा दी हैं। और सबसे अमेजिंग बात ये है कि जिस वक्त से उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री जॉइन की है और आखिरी तक, उनका सिर्फ एक ही मकसद था कि काम करना है, अच्छा काम करना है। हर रोल में उन्होंने हमें एंटरटेन किया है। हर किस्म का काम उन्होंने किया है। उन्होंने कॉमेडी की है, एक्शन किया है, ड्रामा किया, इमोशन किया और हर रोल में हमें एंटरटेन किया है। मैंने अपने करियर में सिर्फ धरम जी को फॉलो किया है। तो मेरे लिए कोई और अभिनेता नहीं है, सिर्फ धरम जी हैं। वो एक मासूम चेहरा और हीमैन की बॉडी लेकर आए थे। एक चार्मिंग कैरेक्टर और पर्सनालिटी लेकर आए थे और वो आखिरी तक उनके पास था। लव यू धरम जी, ऑलवेज मिस यू।’
परिवार को लेकर कही ये बात
सलमान खान आगे कहते हैं- ‘अगर मुझे ऐसा लग रहा है तो सनी बॉबी, ईशा, हेमा जी, प्रकाश आंटी कैसे फील कर रहे होंगे। 2 ऐसे फ्यूनरल हुए, जो बहुत ही अच्छे से कंडक्ट हुए। पहला सूरज बड़जात्या की मां और दूसरा धरम जी। परिवार ने बहुत ही डिग्निटी और सम्मान के साथ उनकी प्रेयर मीट आयोजित की। सभी रो रहे थे, लेकिन एक जो डेकोरम होना चाहिए, एक जो रिस्पेक्ट होनी चाहिए, जो सेलिब्रेशन ऑफ लाइफ होनी चाहिए, वो वहां था। सनी देओल और पूरे परिवार को इसके लिए हैट्स ऑफ।’
ये भी पढ़ेंः बिग बॉस 19: पवन सिंह पर नहीं हुआ धमकी का असर, लॉरेंस बिश्नोई की चेतावनी के बाद भी शो में जमाया रंग