pramod sawant- India TV Hindi
Image Source : PTI
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत

गोवा के नाइट क्लब में आग लगने के कारण 25 लोगों की मौत हो गई। उत्तरी गोवा के अरपोरा में रोमियो लेन के पास बर्च में यह हादसा हुआ। हादसे के बाद क्लब के मालिक और मैनेजर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं, हादसे की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए गए हैं। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने रविवार को एक नाइट क्लब में लगी आग की मैजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए। सावंत ने कहा कि नाइट क्लब के मालिक और जनरल मैनेजर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है और उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। उनका बयान आने के कुछ समय बाद ही मालिक को गिरफ्तार किया गया।

आग आधी रात के बाद रोमियो लेन के पास बिर्च में लगी। पणजी से लगभग 25 किलोमीटर दूर अरपोरा गांव में यह लोकप्रिय पार्टी वेन्यू पिछले साल खुला था। सीएम सावंत ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “मैं अरपोरा में हुई दुखद आग की घटना से पैदा हुए हालात का करीब से रिव्यू कर रहा हूं, जिसमें 25 लोगों की जान चली गई है और छह घायल हो गए हैं। सभी छह घायल लोगों की हालत स्थिर है और उन्हें सबसे अच्छी मेडिकल केयर मिल रही है। मैंने पूरी घटना की वजह का पता लगाने और जिम्मेदारी तय करने के लिए मैजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं।” उन्होंने कहा कि गोवा में ऐसी घटना पहली बार हुई है।

ग्राउंड फ्लोर में फंसे लोग

सीएम सावंत ने कहा कि शुरुआती जांच से पता चला है कि आग क्लब के पहले फ्लोर पर लगी थी और भीड़ और छोटे दरवाजों की वजह से कस्टमर बाहर नहीं निकल सके। उनमें से कुछ लोग ग्राउंड फ्लोर पर भागे और वहीं फंस गए। बिर्च के सिक्योरिटी गार्ड संजय कुमार गुप्ता ने कहा, “यह घटना रात 11 बजे से 12 बजे के बीच हुई। अचानक आग लग गई। मैं गेट पर था। यहां एक डीजे, डांसर आने वाले थे और बहुत भीड़ होने वाली थी।” 

पीएम ने किया मुआवजे का ऐलान

पीएम मोदी ने मृतकों के परिजनों को दो लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये के मुआवजे का ऐलान किया है। इस हादसे को लेकर गोवा पुलिस ने बताया कि नॉर्थ गोवा के अरपोरा में रोमियो लेन के पास बर्च में भीषण आग लग गई, जिससे 25 लोगों की मौत हो गई। इनमें से 4 टूरिस्ट और 14 क्लब के स्टाफ मेंबर हैं। सात लोग घायल हैं और उनका इलाज चल रहा है। आग लगने का कारण अभी पता नहीं चला है। पुलिस और फायर डिपार्टमेंट जांच कर रहे हैं। मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है। ज्यादातर मौतें धुएं की वजह से दम घुटने से हुई हैं।

यह भी पढ़ें-

राज्य के सभी नाइट क्लबों का किया जाए सुरक्षा ऑडिट, BJP विधायक की मांग, कहा- पर्यटक मानते हैं गोवा को सबसे सुरक्षित ठिकाना

और भयावह हो सकता था गोवा में हुआ हादसा! सिक्योरिटी गार्ड ने बताया- ‘भारी भीड़ होने वाली थी, पहले ही आग लग गई’

 

 

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version