बॉलीवुड की फैशनिस्टा सोनम कपूर के बेटे वायु का आज दूसरा जन्मदिन है। अभिनेत्री ने 20 अगस्त 2022 को अपने बेटे का इस दुनिया में स्वागत किया था। इस मौके पर सोनम ने सोशल मीडिया पर बेटे वायु का एक वीडियो शेयर किया और प्यार लुटाया। इसी के साथ सोनम ने बेटे के लिए एक लंबा-चौड़ा पोस्ट भी शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपनी मदरहुड जर्नी के बारे में बात की और बेटे को लेकर अपने इमोशन्स जाहिर किए। वायु के लिए शेयर किए सोनम के बर्थडे नोट पर उनके भाई-बहनों ने भी प्रतिक्रिया दी है और कई फैंस ने भी कमेंट करते हुए वायु को बर्थडे विश किया है।
सोनम कपूर के बेटे वायु का बर्थडे आज
सोनम ने इंस्टाग्राम पर वायु का जो वीडियो शेयर किया है, उसने उन्हें स्लो मोशन में भागते देखा जा सकता है। वायु ने व्हाइट शर्ट और बैज पैंट पहना है, जिसमें स्टारकिड काफी कूल लग रहे हैं। हालांकि, अभिनेत्री ने इस दौरान इस बात का पूरा ध्यान रखा कि वायु का चेहरा इसमें नजर ना आए। सोनम ने अब तक फैंस को अपने बेटे का चेहरा नहीं दिखाया है और इस वीडियो में भी उन्होंने इस बात का पूरा ध्यान रखा है।
सोनम कपूर ने अपने पोस्ट में क्या लिखा?
वीडियो शेयर करते हुए सोनम ने कैप्शन में लिखा- ‘मेरा बेबी आज 2 साल का गया। हमारे प्यारे, अनमोल वायु को दूसरे जन्मदिन की शुभकामनाएं! तुम्हारी मां होना मुझे मिला अब तक का सबसे बड़ा उपहार है। तुमने हमारी जिंदगी को खुशी, हंसी और ढेर सारी हैरानी से भर दिया है। तुम्हारे साथ हर दिन जिज्ञासा, पॉजिटिव स्माइल और प्यार से भरा होता है। तुम हमारी दुनिया में बहुत सारी रोशनी और खुशियां लेकर आए हो, जिससे हर पल और अधिक खूबसूरत और हर रिश्ता मजबूत हो गया है।’
डैडा और मेरे बीच का प्यार गहरा कियाः सोनम
सोनम आगे लिखती हैं- ‘तुमने अपने डैडा और मेरे बीच प्यार को इस तरह से गहरा किया है जिसकी हमने कभी कल्पना भी नहीं की थी और तुम उन सभी के लिए प्योर, अनफ़िल्टर्ड खुशी लाए हो जो तुमसे प्यार करते हैं। तुम्हारी नानी और नाना, दादी और बाबा, का मासा, मासी, अंकी चाचू और हर्ष मामू तुम्हारी प्यारी प्यारी स्पिरिट और प्लेफुल एनर्जी हमारे परिवार को पूरा करती है। हम सब तुम्हे पाकर बहुत भाग्यशाली महसूस करते हैं।’
वायु को सोनम ने बताया अपनी खुशी का सोर्स
‘वायु, तुम हमारी धूप, हमारा म्यूजिक, हमारे छोटे से जीनियस और हमारी खुशी का अंतहीन सोर्स हो। हम तुम्हे शब्दों से अधिक प्यार करते हैं, और हम उन सभी अद्भुत चीजों को देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकते जिन्हें तुम हमारे जीवन में लाना जारी रखेंगे।’ एक्ट्रेस के इस पोस्ट पर यूजर कमेंट करते हुए वायु को बर्थडे विश कर रहे हैं।