फिरोजपुर और अमृतसर में भी फिर से हो रहे ड्रोन अटैक, हमले में घायल हुआ एक परिवार


अमृतसर में दिखा ड्रोन
Image Source : SCREENGRAB
अमृतसर में दिखा ड्रोन

पंजाब के अमृतसर और फिरोजपुर में पाकिस्तान की ओर से ड्रोन अटैक शुरू कर दिए गए हैं, दोनों जिले के इलाकों में ड्रोन की एक्टिविटी दिखाई दी है। इसके बाद भारतीय सुरक्षा बलों के एयर डिफेंस सिस्टम ने अपना काम शुरू कर दिया है और सभी को हवा में ही मार गिराया है। वहीं, जम्मू, राजस्थान और गुजरात बॉर्डर पर कई ड्रोन दिखाई दिए हैं। अभी भी ड्रोन से भारी हमले जारी हैं

पंजाब के दो जिलों में ड्रोन अटैक

पंजाब के फिरोजपुर में आर्मी और बीएसएफ के ठिकानों पर हमले का प्रयास किया गया है, पाकिस्तान की ओर से आए फ्लाइंग ऑब्जेक्ट को भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने मार गिराया। हालांकि ये फ्लाइंग ऑब्जेक्ट मिसाइल या ड्रोन यह क्लियर नहीं हुआ है। ANI के मुताबिक, फिरोजपुर में एक पाकिस्तानी ड्रोन ने रिहायशी इलाके पर हमला किया, जिसमें एक परिवार घायल हो गया। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। 

एयरफोर्स के टॉप सोर्सेज ने बताया कि अमृतसर और फिरोजपुर में फ्लाइंग ऑब्जेक्ट दिखाई दिए हैं, जिन्हें हमारे एयर डिफेंस सिस्टम ने हवा में ही नेस्तनाबूत कर दिया है। एयर डिफेंस सिस्टम ने सभी को एयर डिफेंस सिस्टम ने मार गिराया है। बता दें कि अमृतसर और फिरोजपुर में पूरी तरह ब्लैकआउट हो गया है और सायरन भी बज उठा है। जानकारी के मुताबिक, अमृतसर में कई धमाके सुनाई दिए हैं। 

सुनाई दिए 6-7 धमाके

अमृतसर के एयरफोर्स कैंट के नजदीक एक के बाद एक फायरिंग की आवाज सुनाई दी है। बताया जा रहा कि अमृतसर के रामतीरथ रोड पर भी अटैक होने की सूचना है। वहीं, घरिंडा एरिया में ड्रोन एक्टिविटी दिखाई दी है। अमृतसर में 6 से 7 धमाके होने की जानकारी सामने आ रही है। इसके अलावा, अमृतसर के अटारी बॉर्डर लाइन पर भी कई पाकिस्तानी ड्रॉन मार गिराए गए है। वहीं, नालिया के पास एक ड्रोन देख गया है। 

पठानकोट में भी दिखा ड्रोन जैसा ऑब्जेक्ट

इधर अमृतसर के अलावा,  पठानकोट में भी पाकिस्तान के कई ड्रॉन्स को एंटी ड्रोन के जरिए मार गिराने की खबर है। शहर में पूरी तरह ब्लैकआउट है। फिलहाल कोई और ड्रोन अमृतसर और पठानकोट में नही दिखा है। फिलहाल दोनों जगह आसमान साफ है। ब्लैकआउट होते ही दोनों जगहों पर ड्रोन धमाके की आवाजें सुनाई दी हैं। सुरक्षा बल सुबह सर्च करेंगे और तब पता चलेगा कहां-कहां ड्रोन गिरे हैं।

15 मई तक नहीं उड़ेंगी फ्लाइट

इधर हमले को देखते हुए अमृतसर एयरपोर्ट अथॉरिटी ने 15 मई तक सभी उड़ानों पर रोक लगा दी है।

ये भी पढ़ें:


एम्स दिल्ली ने कैंसिल की सभी डाक्टरों और नर्सों की छुट्टियां, हर हालात में तैयार रहने के भी दिए आदेश

गुजरात में कच्छ और बनासकांठा बॉर्डर पर दिखे 10-12 पाकिस्तानी ड्रोन, सीमावर्ती इलाकों में ब्लैकआउट





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *