
मोहित सूरी
अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म ‘सैंयारा’ सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म कम पब्लिसिटी के साथ रिलीज हुई और लोगों को काफी पसंद आ रही है। कमाई की बात करें तो अर्ली एस्टिमेटेड आंकड़ों के मुताबिक एडवांस बुकिंग मिलाकर आंकड़े डबल डिजिट क्रॉस कर सकते हैं। खबर लिखे जाने तक 9 करोड़ रुपयों से ज्यादा की कमाई फिल्म कर चुकी है। फिल्म को डायरेक्टर मोहित सूरी ने बनाया है जो अपनी म्यूजिकल लवस्टोरीज से दिलों को कुरेदने के लिए जाने जाते हैं। एक बार फिर मोहित सूरी ने अहान पांडे और अनीत पड्डा के जरिए युवाओं के बीच बज क्रिएट किया और बेहतरीन गानों से महफिल लूटी है। फिल्म शुरुआती तौर पर हिट होती लग रही है और माना जा रहा है कि डेब्यू फिल्म से ही अहान पांडे के साथ अनीत पड्डा भी स्टार बनने वाली हैं। लेकिन मोहित सूरी के लिए ये पहली बार नहीं है इससे पहले भी 2 स्टारकिड्स को अपनी फिल्म से शोहरत दिला चुके हैं। ये स्टारकिड्स कोई और नहीं बल्कि श्रद्धा कपूर और सिद्धार्थ रॉय कपूर हैं।
10 साल पहले चमकाई किस्मत
मोहित सूरी अपनी म्यूजिकल लवस्टोरीज को लेकर जाने जाते हैं। इससे पहले एक विलेन, ‘आशिकी-2’ और रॉकस्टार जैसी फिल्मों से भी जुड़े रहे हैं। अब तक 17 फिल्में बना चुके मोहित सूरी एक बार फिर अपने पुराने अंदाज में सैंयारा लेकर लौटे और लोगों के दिलों पर छा गए। इस फिल्म से अहान पांडे और अनीत पड्डा दोनों ही स्टार बनने वाले हैं। लेकिन साल 2013 में करीब 12 साल पहले भी मोहित सूरी ने आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर को स्टार बना दिया था। श्रद्धा कपूर ने 2010 में ‘तीन पत्ती’ फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद ‘लव का दी एंड’ में भी बतौर हीरोइन काम किया। हालांकि श्रद्धा की ये दोनों ही फिल्में कोई खास कमाल नहीं कर पाईं। इसके बाद मोहित सूरी ने उन्हें अपनी फिल्म आशिकी-2 में कास्ट किया था। इस फिल्म में सिद्धार्थ रॉय कपूर भी बतौर हीरो शामिल हुए थे। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी और आज भी इस फिल्म के गानों को लोग याद करते हैं।
अब अहान और अनीता की भी चमकेगी किस्मत
बता दें कि ‘सैंयारा’ फिल्म से डेब्यू कर रहे हीरो अहान पांडे 28 साल के हैं और चंकी पांडे के भतीजे हैं। अहान की चचेरी बहन अनन्या पांडे भी बॉलीवुड में स्टार हैं और अब तक कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं। अहान की डेब्यू फिल्म ही काफी हंगामा काटते दिख रही है। ऐसे में ये भी माना जा रहा है कि अहान आने वाले समय के स्टार हैं। इतना ही नहीं अहान पांडे की स्क्रीन प्रजेंस भी काफी अच्छी रही है। हालांकि ‘सैंयारा’ फिल्म के पहले हाफ में वे स्ट्रगल करते नजर आते हैं और दूसरे हाफ में अपने किरदार को अच्छे से आगे बढ़ाते हैं। सैयारा फिल्म ने अब तक 9 करोड़ रुपयों से ज्यादा की कमाई कर ली है। अब देखना होगा कि इस फिल्म का पहला हफ्ता कैसा गुजरता है।