गिरे पेड़, उड़ गई घरों की छत; ऐसा है तूफान ‘मेलिसा’ का कहर


Jamaica Hurricane Melissa- India TV Hindi
Image Source : AP
Jamaica Hurricane Melissa

Jamaica Hurricane Melissa: जमैका में तूफान ‘मेलिसा’ ने भारी तबाही मचाई है। कैटेगरी 5 वाले इस तूफान अब तक के सबसे खतरनाक तूफानों में से एक बताया गया है। जब यह तूफान जमैका के न्यू होप इलाके के पास पहुंचा तो हवा की रफ्तार 295 किलोमीटर प्रति घंटा से अधिक थी। तेज हवाओं, भारी बारिश और समुद्र में उठ रही ऊंची लहरों ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है।

तूफान ‘मेलिसा’का कहर

तूफान ‘मेलिसा’ की वजह से कई तटीय कस्बों में पेड़ उखड़ गए हैं, बिजली के खंभे टूट गए हैं और सैकड़ों घरों में पानी भर गया है। अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि सबसे खराब स्थिति अभी बाकी है। इतना ही नहीं जमैका की सड़कों पर पानी भर गया है और तेज हवाओं ने इमारतों की छतें उड़ा दी हैं।

लोगों तक नहीं पहुंच रही है मदद

जमैका के आपदा जोखिम प्रबंधन परिषद के उपाध्यक्ष डेसमंड मैकेंजी ने बताया कि पश्चिमी जमैका के ब्लैक रिवर इलाके में बाढ़ के पानी में कम से कम 3 परिवार अपने घरों में फंस गए हैं। खतरनाक हालात के कारण बचाव दल परिवार की मदद नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने कहा, “छतें उड़ रही थीं। हम उम्मीद और प्रार्थना कर रहे हैं कि स्थिति सामान्य हो जाए ताकि उन लोगों तक पहुंचाने का कोई प्रयास किया जा सके।”

Jamaica Hurricane Melissa

Image Source : AP

Jamaica Hurricane Melissa

‘देश को तबाह कर रहा है तूफान’

डेसमंड मैकेंजी ने बताया कि सेंट एलिजाबेथ के दक्षिण-पश्चिम में भारी नुकसान हुआ है, जो उनके अनुसार “पानी में डूबा हुआ है।” मैकेंजी ने जोर देकर कहा कि नुकसान की सीमा के बारे में बात करना अभी जल्दबाजी होगी क्योंकि यह देश को तबाह कर रहा है।

घरों से बाहर ना निकलें लोग

जमैका की मौसम विज्ञान सेवा के रोहन ब्राउन ने लोगों से अपील की है वो घरों से बाहर ना निकलें। अधिकारियों ने बताया कि लगभग 15,000 लोग आश्रयों में हैं और लगभग 5 लाख लोग बिना बिजली के रह रहे हैं। हालात ऐसे हैं कि तूफान का शोर लगातार जारी है। लोग चिंतित हैं और बस तूफान के थमने तक टिके रहने की कोशिश कर रहे हैं।

क्या बोले PM एंड्रयू होलनेस?

प्रधानमंत्री एंड्रयू होलनेस ने देश को लोगों को चेतावनी देते हुए कहा, “यह तूफान जमैका के लिए विनाशकारी साबित होगा। दुनिया में ऐसा कोई इंफ्रास्ट्रक्चर नहीं है जो कैटेगरी 5 तूफान का सामना बिना नुकसान के कर सके।” उन्होंने कहा कि जमैका के दक्षिणी इलाके सबसे ज्यादा प्रभावित होंगे, जहां तेज हवाएं और भीषण बारिश जारी है। प्रधानमंत्री ने लोगों से घरों में रहने और प्रशासनिक निर्देशों का सख्ती से पालन करने की अपील की है।

Jamaica Hurricane Melissa

Image Source : AP

Jamaica Hurricane Melissa

आपातकाल घोषित, एयरपोर्ट बंद

तूफान ‘मेलिसा’ के कहर को देखते हुए सरकार ने देश में राष्ट्रीय आपदा आपातकाल घोषित कर दिया है। सभी एयरपोर्ट बंद कर दिए गए हैं, सार्वजनिक परिवहन सेवाएं निलंबित हैं। बचाव टीमें तैयार हैं जिससे मौसम सामान्य होते ही बचाव अभियान शुरू किया जा सके। जमैका के मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले 24 घंटों में बारिश और तेज हवाओं की तीव्रता बढ़ सकती है।

यह भी पढ़ें:

UAE लॉटरी में जीता 240 करोड़ का जैकपॉट, एक झटके में बदल गई इस भारतीय की तकदीर

पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच फेल हुई शांति वार्ता, इस्तांबुल में बेनतीजा खत्म हुई बैठक

Latest World News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *