दिल्ली धमाके की दिल दहला देने वाली तस्वीरें, लोगों के शरीर के टुकड़े दूर जाकर गिरे, गाड़ियों के परखच्चे उड़े


  • दिल्ली में लाल किले के पास एक चलती कार में धमाका होने से आज 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि दो दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हैं।

    Image Source : pti

    दिल्ली में लाल किले के पास एक चलती कार में धमाका होने से आज 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि दो दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हैं।

  • कार में धमाका लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-1 के पास की रेड लाइट पर हुआ।

    Image Source : pti

    कार में धमाका लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-1 के पास की रेड लाइट पर हुआ।

  • धमाका इतना ज़ोरदार था कि ब्लास्ट वाली कार के अलावा आसपास की दर्जनों गाड़ियां और ऑटो भी आग की चपेट में आ गई। मेट्रो स्टेशन के ऊपरी हिस्से में लगे कांच के शीशे टूट गए, आस-पास की दुकानों को भी नुकसान हुआ।

    Image Source : pti

    धमाका इतना ज़ोरदार था कि ब्लास्ट वाली कार के अलावा आसपास की दर्जनों गाड़ियां और ऑटो भी आग की चपेट में आ गई। मेट्रो स्टेशन के ऊपरी हिस्से में लगे कांच के शीशे टूट गए, आस-पास की दुकानों को भी नुकसान हुआ।

  • मरने वालों में शामिल कुछ लोगों के शव के चीथड़े उड़ गए। एक शख्स की लाश कार के ऊपर नजर आई।

    Image Source : pti

    मरने वालों में शामिल कुछ लोगों के शव के चीथड़े उड़ गए। एक शख्स की लाश कार के ऊपर नजर आई।

  • एक चश्मदीद ने बताया कि धमाका इतना तेज था कि भीड़ भरा इलाका होने के बावजूद, बहुत दूर तक सुनाई दिया।

    Image Source : pti

    एक चश्मदीद ने बताया कि धमाका इतना तेज था कि भीड़ भरा इलाका होने के बावजूद, बहुत दूर तक सुनाई दिया।

  • धमाके के बाद का मंजर बेहद भयानक था। जले हुए लोग इधर-उधर भाग रहे थे। मानव शरीर के अंग बिखरे हुए थे।

    Image Source : pti

    धमाके के बाद का मंजर बेहद भयानक था। जले हुए लोग इधर-उधर भाग रहे थे। मानव शरीर के अंग बिखरे हुए थे।

  • ब्लास्ट की चपेट में कई वाहन आए। इनमें बाइक, कार और दूसरे वाहन भी शामिल हैं।

    Image Source : pti

    ब्लास्ट की चपेट में कई वाहन आए। इनमें बाइक, कार और दूसरे वाहन भी शामिल हैं।

  • विस्फोट की गूंज और दहशत वहां मौजूद लोगों के दिलों में डर पैदा कर रही है। यह भयावह घटना उन चश्मदीदों की आंखों और दिल में दर्ज है, जो मौके पर मौजूद थे।

    Image Source : pti

    विस्फोट की गूंज और दहशत वहां मौजूद लोगों के दिलों में डर पैदा कर रही है। यह भयावह घटना उन चश्मदीदों की आंखों और दिल में दर्ज है, जो मौके पर मौजूद थे।

  • अमित शाह ने बताया कि धमाका I-20 कार में हुआ। एक चश्मदीद ने बताया कि जिस कार में धमाका हुआ, वो हरियाणा नबर की थी यानी नंबर प्लेट HR नंबर का था। खास बात ये है कि आज ही हरियाणा के फरीदाबाद में पुलिस ने 300 किलो अमोनियम नाइट्रेट बरामद किया था।

    Image Source : pti

    अमित शाह ने बताया कि धमाका I-20 कार में हुआ। एक चश्मदीद ने बताया कि जिस कार में धमाका हुआ, वो हरियाणा नबर की थी यानी नंबर प्लेट HR नंबर का था। खास बात ये है कि आज ही हरियाणा के फरीदाबाद में पुलिस ने 300 किलो अमोनियम नाइट्रेट बरामद किया था।

  • जिस कार में ब्लास्ट हुआ, वो नदीम खान नाम के शख्स के नाम से रजिस्टर्ड थी। इस बीच दिल्ली में सिक्योरिटी हाई कर दी गई है।

    Image Source : pti

    जिस कार में ब्लास्ट हुआ, वो नदीम खान नाम के शख्स के नाम से रजिस्टर्ड थी। इस बीच दिल्ली में सिक्योरिटी हाई कर दी गई है।





  • Source link

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *