पाकिस्तान क्रिकेट टीम पर बड़ी कार्रवाई, वनडे सीरीज के बीच आईसीसी ने सुनाई कड़ी सजा


Shaheen Shah Afridi- India TV Hindi
Image Source : GETTY
शाहीन शाह अफरीदी

Pakistan vs Sri Lanka ODI Series: पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस वक्त संकट में है। श्रीलंका की टीम अभी पाकिस्तान के दौरे पर है, जहां तीन वनडे मैचों की सीरीज चल रही है। पहला मुकाबला पाकिस्तानी टीम ने जैसे तैसे आखिरी ओवर में जीत तो लिया, लेकिन अब आईसीसी ने टीम पर कड़ी कार्रवाई की है। अभी सीरीज के दो और मैच बाकी हैं, जिनका शेड्यूल भी बदला गया है। 

पहला मैच पाकिस्तान ने 6 रन से जीता था

वनडे सीरीज का पहला मुकाबला पाकिस्तान के रावलपिंडी में खेला गया था। इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 299 रनों का बड़ा स्कोर बनाने में कामयाबी हासिल की थी। उम्मीद की जा रही थी कि पाकिस्तान की टीम आराम से ये मैच जीत जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। मैच में सलमान अली आगा ने शतकीय पारी भी खेली थी। आखिरी ओवर में पाकिस्तान ने 6 रन से जीता था। लेकिन मैच खत्म होने में देरी हो गई थी। पाकिस्तानी टीम जब गेंदबाजी कर रही थी, तब काफी वक्त लगाया, इसका खामियाजा अब टीम को उठाना पड़ा है। 

आईसीसी ने पाकिस्तान पर लगाया स्लो ओवर रेट के लिए जुर्माना

आईसीसी ने धीमी ओवर गति यानी स्लो ओवर रेट के लिए जुर्माना लगाया है। जानकारी मिली है कि टीम पर आईसीसी ने 20 प्रतिशत का जुर्माना ठोका है। पाकिस्तानी टीम की कमान इस वक्त शाहीन शाह अफरीदी संभाल रहे हैं। आईसीसी ने माना है कि टीम ने निर्धारित समय तक चार ओवर कम गेंदबाजी की। आईसीसी के मैच रेफरी पैनल के अली नकवी ने जुर्माना लगाया है। आईसीसी ने पाकिस्तानी टीम को आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के अनुसार दोषी पाया है। इसके तहत निर्धारित समय में गेंदबाजी न करने पर हर ओवर के लिए उनकी मैच फीस का पांच प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है। इसी के तहत ये कार्रवाई की गई है। पाकिस्तान के कप्तान शाहीन अफरीदी ने सजा स्वीकार कर ली, इसलिए औपचारिक सुनवाई की कोई जरूरत नहीं पड़ेगी। 

वनडे सीरीज के शेड्यूल में भी किया गया है बदलाव

इस बीच आपको याद दिला दें कि सीरीज का दूसरा मुकाबला आज यानी 13 नवंबर को होना था, लेकिन इस बीच इस्लामाबाद में एक बम विस्फोट हुआ था। बताया जाता है कि इस्लामाबाद से राव​लपिंडी काफी करीब है। इसलिए जो मैच 13 नंवबर को होना था, उसे टाल दिया गया है और अब मैच 14 नवंबर को खेला जाएगा। हालांकि मैच के वेन्यू में कोई बदलाव नहीं किया है। इस बीच बम धमाके से श्रीलंका के खिलाड़ी डरे हुए हैं। कुछ श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने सीरीज को बीच में ही छोड़कर घर जाने की इच्छा जाहिर ​की थी, लेकिन श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने इससे इन्कार कर दिया है। यानी सभी खिलाड़ी अभी टीम के साथ ही रहेंगे। हालांकि श्रीलंकाई टीम के लिए खतरा अभी कम नहीं हुआ है। देखना होगा कि सीरीज आगे कैसी जाती है। 

यह भी पढ़ें 

India vs South Africa LIVE Streaming: फ्री में लाइव मैच देखने का ये है आसान तरीका, एक भी पैसा नहीं होगा खर्च

IPL 2026: आईपीएल चैंपियन टीम RCB किसे कर सकती है रिलीज, ये हैं 5 खिलाड़ी

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *