
इंडिया टीवी के चेयरमैन एवं एडिटर-इन-चीफ रजत शर्मा
नई दिल्ली: इंडिया टीवी के चेयरमैन एवं एडिटर-इन-चीफ रजत शर्मा ने अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में हुए ‘द इंडिया स्टोरी’ कार्यक्रम में अपने जीवन से जुड़े तमाम किस्से साझा किए। ये कार्यक्रम विकसित भारत @2047 के तहत न्यूयॉर्क में आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में मशहूर शेफ, रेस्टोरेंट मालिक एवं फिल्ममेकर विकास खन्ना ने रजत शर्मा से उनके जीवन से जुड़े कई निजी सवाल किए, जिनका रजत शर्मा ने बेहद सहजता से जवाब दिया।
रजत शर्मा ने सुनाया लता मंगेशकर से जुड़ा किस्सा
विकास खन्ना ने रजत शर्मा से पूछा कि क्या आप भी अपने शो से पहले नर्वस होते हैं तो इसके जवाब में रजत शर्मा ने कहा कि हर शो से पहले वह बहुत घबराए हुए होते हैं, जबकि उन्हें शो करते हुए 32 साल हो चुके हैं। इसी दौरान रजत शर्मा ने लता मंगेशकर के साथ का अपना किस्सा साझा किया।
रजत शर्मा ने बताया कि एक बार उन्होंने अपने नर्वस होने की बात मशहूर गायिका लता मंगेशकर को भी बताई थी। रजत शर्मा ने बताया, “एक बार मैंने इस बात (नर्वसनेस) को लता मंगेशकर के साथ भी मेंशन किया था। उन्होंने (लता) मुझसे कहा था, “आई एम योर फैन”…मैंने कहा कि ये मेरे लिए अब तक का सबसे बड़ा कॉम्प्लिमेंट है लेकिन मैं बहुत नर्वस हूं। उससे पहले मुझे शो करते हुए 16 साल हो गए थे। तब लता जी ने मुझसे कहा कि उन्हें सिंगिंग करते हुए 60 साल हो गए हैं, अभी भी जब मैं माइक्रोफोन के सामने होती हूं तो मैं ऐसा ही फील करती हूं। सो कीप इट अप।”
नर्वस होने को लेकर क्या बोले रजत शर्मा?
विकास खन्ना के एक सवाल के जवाब में रजत शर्मा ने बताया कि 32 सालों से शो करने के बाद भी, वह आज भी ‘आप की अदालत’ के एपिसोड की शूटिंग से पहले चिंतित और घबराए हुए होते हैं। रजत शर्मा ने बताया, “मेरी पत्नी ऋतु यहां बैठी हैं, वो शो को डायरेक्ट करती हैं, वह जानती हैं, 32 साल हो गए हैं, शो के 5 मिनट पहले मैं घबरा रहा होता हूं। मैं सोचता हूं कि आज लाइट गिर जाएगी। आज गेस्ट नहीं आना चाहिए। कुछ न कुछ होना चाहिए। आज मैं तैयार नहीं हूं। मैं इसे कल करूंगा। लेकिन जब मैं आवाज सुनता हूं, लाइट-कैमरा-एक्शन, उसके बाद कुछ होता है, उसके बारे में मैं भी नहीं जानता, मुझमें कुछ पावर आ जाती हैं और शो चलता है।”
रजत शर्मा ने बताया, “अभी भी ऐसा होता है। लास्ट शो मैंने फरहान अख्तर के साथ किया और यही सेम स्टोरी थी। उस दिन सुबह फरहान अख्तर की मां की दोस्त का निधन हो गया था। वह शो कैंसिल करना चाहते थे। मैंने उनको कहा कि थैंक्यू वेरी मच, प्लीज गो। फाइनली उन्होंने (ऋतु) फरहान को कनविंस किया। यानी ये कहानी अभी भी है।”
