गोवा: नाइट क्लब में सिलेंडर फटा, 23 लोगों की मौत, CM बोले- ‘लापरवाह अधिकारियों ने क्लब चलाने की अनुमति दी, एक्शन लेंगे’


goa- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV
गोवा नाइट क्लब में आग

गोवा के उत्तरी इलाके में शनिवार देर रात एक नाइटक्लब में आग लग गई। इस हादसे में कम से कम 23 मौतों की पुष्टि हो चुकी है। पुलिस ने बताया कि आग सिलेंडर फटने के बाद लगी थी। मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने बताया कि मरने वालों में ज्यादातर क्लब के किचन वर्कर थे, जिनमें तीन महिलाएं भी शामिल थीं। उन्होंने बताया कि मरने वालों में “तीन से चार टूरिस्ट” भी थे।

मौके पर पहुंचे सावंत ने पत्रकारों को बताया कि 23 लोगों में से तीन की मौत जलने से हुई और बाकी की मौत दम घुटने से हुई।

क्लब में नहीं हो रहा था फायर सेफ्टी नियमों का पालन

मुख्यमंत्री ने कहा कि शुरुआती जानकारी के मुताबिक, नाइटक्लब ने आग से सुरक्षा के नियमों का पालन नहीं किया था। आधी रात के बाद बिर्च बाय रोमियो लेन में आग लगी। गोवा की राजधानी पणजी से लगभग 25 किमी दूर अरपोरा गांव में यह लोकप्रिय पार्टी वेन्यू पिछले साल खुला था। सावंत ने कहा, “हम क्लब मैनेजमेंट और उन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे जिन्होंने सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करने के बावजूद इसे चलाने की इजाजत दी।” सावंत ने कहा, “यह तटीय राज्य में टूरिस्ट सीजन के पीक टाइम में एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है।” मुख्यमंत्री ने कहा, “हम इस घटना की विस्तृत जांच करेंगे और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।” गोवा पुलिस प्रमुख आलोक कुमार ने बताया कि आग सिलेंडर फटने से लगी।”

पीएम मोदी ने जताया दुख

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पोस्ट पर इस हादसे पर दुख जताया। उन्होंने लिखा, “गोवा के अरपोरा में आग लगने की घटना बहुत दुखद है। मेरी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। घायल लोग जल्द से जल्द ठीक हों। गोवा के सीएम डॉ. प्रमोद सावंत जी से स्थिति के बारे में बात की। राज्य सरकार प्रभावित लोगों को हर संभव मदद दे रही है।”

रद्द होंगे कई क्लब के लाइसेंस

स्थानीय बीजेपी विधायक माइकल लोबो ने कहा, “सभी 23 शव परिसर से बरामद कर लिए गए हैं और बंबोलिम के सरकारी मेडिकल कॉलेज भेज दिए गए हैं।” लोबो ने पत्रकारों को बताया कि दमकलकर्मी और पुलिस टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं और पूरी रात बचाव कार्य में लगी रहीं। लोबो ने कहा कि अधिकारी सभी क्लबों का फायर सेफ्टी ऑडिट करेंगे ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों। विधायक ने कहा कि कैलंगुट पंचायत सोमवार को सभी नाइटक्लबों को नोटिस जारी कर उनसे फायर सेफ्टी परमिशन देने को कहेगी। उन्होंने कहा कि जिन क्लबों के पास जरूरी परमिशन नहीं होगी, उनके लाइसेंस रद्द कर दिए जाएंगे। (इनपुट- पीटीआई)

यह भी पढ़ें-

IndiGo Crisis: DGCA ने सीईओ को जारी किया कारण बताओ नोटिस, परिचालन संकट के लिए बताया जिम्मेदार

‘कोई इसकी एक ईंट भी नहीं हटा सकता, क्योंकि…’, हुमायूं कबीर ने बंगाल में रखी बाबरी मस्जिद की नींव

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *