सराय काले खां टू मोदीपुरम… नमो भारत का पूरा रूट तैयार, अब दिल्ली से मेरठ जाना होगा और आसान!


नमो भारत का पूरा रूट...- India TV Paisa

Photo:PTI नमो भारत का पूरा रूट तैयार

राजधानी दिल्ली और मेरठ के बीच ट्रेवल करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। देश की हाईटेक ट्रेन नमो भारत का सराय काले खां से मोदीपुरम तक का पूरा रूट संचालन के लिए पूरी तरह तैयार हो चुका है। इसके लिए सीएमआरएस (CMRS) की अंतिम मंजूरी भी एनसीआरटीसी (नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन) को मिल चुकी है। सूत्रों के अनुसार, रूट का उद्घाटन बड़े आयोजन के साथ किया जाएगा, जिसके बाद दिल्ली से मेरठ की यात्रा पहले से कहीं ज्यादा तेज और आरामदायक हो जाएगी।

इस रूट पर ट्रेन कुल 82 किलोमीटर दौड़ेगी। फिलहाल यात्रियों को केवल न्यू अशोक नगर से मेरठ दक्षिण तक ही सुविधा मिल रही थी। पूरी ट्रेन संचालन की तैयारी के अंतर्गत सभी स्टेशनों पर नागरिक सुविधाएं भी चालू कर दी गई हैं।

हर 10 मिनट में मिलेगी ट्रेन

नमो भारत को पहले न्यू अशोक नगर से मेरठ दक्षिण के बीच 15 मिनट के अंतराल पर चलाया जाता था। लेकिन यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए ट्रेन का अंतराल घटाकर 10 मिनट कर दिया गया है। अधिकारियों ने कहा कि यात्री संख्या के अनुसार इसे आगे घटाया या बढ़ाया भी जा सकता है। इसके अलावा सुबह और रात के परिचालन समय में भी बदलाव संभव है, ताकि अधिकतम यात्रियों की सुविधा सुनिश्चित की जा सके।

सराय काले खां स्टेशन होगा बड़ा हब

नमो भारत का सबसे बड़ा हब सराय काले खां स्टेशन होगा। यहां कुल छह प्लेटफार्म और चार ट्रैक तैयार किए गए हैं। स्टेशन को मेट्रो, भारतीय रेल और अंतरराष्ट्रीय बस अड्डे से जोड़ा गया है। यात्रियों की सुविधा के लिए स्टेशन में एस्केलेटर, लिफ्ट और ट्रैवलेटर की व्यवस्था की गई है। स्टेशन के नीचे बस और कैब-ऑटो सेवा भी उपलब्ध होगी।

यात्रियों के लिए आसान और सुरक्षित सफर

नमो भारत के साथ यात्री अब जाम में फंसे बिना सुरक्षित और तेज़ सफर कर सकेंगे। सामान्य और प्रीमियम यात्रियों के लिए अलग वेटिंग एरिया बनाए गए हैं। भविष्य में दिल्ली-करनाल और दिल्ली-अलवर रूट भी जोड़े जाने की योजना है। सुरक्षा परीक्षण, सिग्नलिंग और यात्रियों की सुविधाओं की अंतिम चेकिंग की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

Latest Business News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *