
[ad_1]
रिलीज के 15वें दिन यानी दूसरे गुरुवार को अभिनेता यश, श्रीनिधि शेट्टी, संजय दत्त और रवीना टंडन की फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ के घरेलू बॉक्स ऑफिस के आंकड़ों के थोड़ा और करीब आ गई है। फिल्म के निर्माताओं और वितरकों को अब पूरा भरोसा हो चला है कि ये फिल्म जल्द ही 400 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा छू लेगी। बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पांच हिंदी फिल्मों की सूची से सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर जिंदा’ को बाहर चुकी फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ को ईद की छुट्टियों का फायदा मिलने के भी पूरे आसार नजर आ रहे हैं।
अब निशाने पर ‘दंगल’
फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ ने अपने रिलीज के दो हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर पूरे कर लिए हैं। इन 15 दिनों में फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर करीब 682 करोड़ रुपयों की कमाई अपने सारे भाषाई संस्करणों को मिला कर चुकी है। फिल्म के हिंदी संस्करण का कलेक्शन भी गुरुवार को करीब 350 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। हिंदी में रिलीज हुई अब तक की 10 सबसे कामयाब फिल्मों में फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ तीसरे नंबर पर पहले ही पहुंच चुकी है। अगर फिल्म ने तीसरे वीकएंड और उसके बाद ईद पर भी अच्छा कारोबार किया तो ये फिल्म तीसरे हफ्ते में ही आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ की पोजीशन हथिया लेगी।
15वें दिन की कमाई
फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ ने दूसरे गुरुवार को शुरुआती आंकड़ों के हिसाब से करीब 9.30 करोड़ रुपये की कमाई बॉक्स ऑफिस पर की है। इसमें फिल्म के हिंदी संस्करण ने करीब 5.40 करोड़ रुपये की कमाई की। इसके अलावा फिल्म ने कन्नड़ में शुरुआती आंकड़ों के हिसाब से करीब दो करोड़ रुपये, तेलुगू में करीब एक करोड़ रुपये, तमिल में करीब 1.40 करोड़ रुपये और मलयालम में करीब 50 लाख रुपये की कमाई की है। फिल्म का कलेक्शन वीकएंड में फिर उछाल मारेगा, ऐसी संभावनाएं फिल्म बाजार में जताई जा रही हैं।
सीक्रेट सुपरस्टार’ की छुट्टी
फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ के वर्ल्ड वाइड 931.70 करोड़ की कमाई करने के साथ ही इस फिल्म ने आमिर खान की फिल्म ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ को दुनिया भर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप फाइव भारतीय फिल्मों की सूची से बाहर कर दिया है। वर्ल्डवाइड कमाई में फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ से आगे अब बस तीन फिल्में हैं। नंबर वन पर है आमिर खान की ही फिल्म ‘दंगल’ जिसने 2070.30 करोड़ रुपये की वर्ल्डवाइड कमाई की है। इसके बाद ‘बाहुबली 2’ का नंबर आता है जिसने 1788.06 करोड़ रुपये कमाए। तीसरे नंबर पर हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘आरआरआर’ है जिसकी वर्ल्डवाइड कमाई अब तक 1103 करोड़ रुपये हो चुकी है।
हिंदी में कमाई के मामले में टॉप 10 फिल्मों की सूची इस प्रकार है:
रैंक | फिल्म | नेट कमाई (करोड़ रुपये में)
(घरेलू बॉक्स ऑफिस) |
1. | बाहुबली 2 | 510.99 |
2. | दंगल | 387.38 |
3. | केजीएफ चैप्टर 2 | 349.10 |
4. | संजू | 342.53 |
5. | पीके | 340.80 |
6. | टाइगर जिंदा है | 339.16 |
7. | बजरंगी भाईजान | 320.34 |
8. | वॉर | 317.91 |
9. | पद्मावत | 302.15 |
10. | सुल्तान | 300.45 |
[ad_2]
Source link