Mehbooba Mufti, Mehbooba Mufti on bjp, Mehbooba Mufti on Gandhi- India TV Hindi

Image Source : FILE
PDP सुप्रीमो महबूबा मुफ्ती।

जम्मू: PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने शुक्रवार को कहा कि देश पिछले 75 वर्षों में दूसरा महात्मा गांधी पैदा नहीं कर सका, लेकिन BJP ने सिर्फ 10 साल में कई नाथूराम गोडसे बना दिए। मुफ्ती बीजेपी के एक पोस्टर में कांग्रेस नेता राहुल गांधी का ‘नये युग के रावण’ के रूप में दिखाए जाने के बारे में पूछे गए सवालों का जवाब दे रही थीं। मुफ्ती ने कहा कि अगर कोई व्यक्ति किसी बीजेपी नेता का इसी तरह का पोस्टर जारी करता, तो उसे ‘बिना किसी केस या जांच के तुरंत जेल में डाल दिया जाता’ और जमानत भी नहीं दी जाती।

‘यह बीजेपी के नेताओं की हताशा को दिखाता है’

BJP ने ‘X’ पर एक पोस्टर शेयर किया जिसमें राहुल गांधी को ‘नए युग के रावण’ के रूप में दिखाया गया था। इस पोस्टर की कांग्रेस ने कड़ी आलोचना की और इसे पूरी तरह से ‘अस्वीकार्य’ और ‘बेहद खतरनाक’ कहा। PDP सुप्रीमो ने कहा कि BJP की हरकतें विपक्षी दलों के गठबंधन ‘I.N.D.I.A.’ के प्रति उसकी हताशा का परिणाम हैं। उन्होंने कहा, ‘यह BJP के नेताओं की हताशा को दर्शाता है। वे ‘I.N.D.I.A.’ गठबंधन के कारण पूरी तरह हताश हैं। दिल से वे जानते हैं कि उन्होंने हिंदू और मुसलमान को बांटने समेत जो रणनीति अपनाई, वह नाकाम हो गई है।’

‘ऐसे माहौल में सांस लेना मुश्किल हो रहा है’
मुफ्ती ने महात्मा गांधी के आदर्शों को बढ़ावा देने की कोशिश करने के लिए राहुल पर हमला करने को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा। उन्होंने कथित तौर पर हाल के सालों में गोडसे जैसी विचारधारा वाले लोगों की संख्या बढ़ने पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा, ‘एक व्यक्ति इस देश में गोडसे की विचारधारा के खिलाफ कड़ी मेहनत कर रहा है। वे उसे निशाना बना रहे हैं। आपने गोडसे की सेना तैयार कर दी। हम पिछले 70 से 75 वर्षों में गांधी पैदा नहीं कर सके, लेकिन बीजेपी ने पिछले 10 सालों में कई गोडसे को जन्म दिया है। ऐसे माहौल में सांस लेना मुश्किल हो रहा है।’

‘क्या सनातन धर्म हमें यही सिखाता है कि…’
पीडीपी चीफ ने ‘सनातन धर्म’ को कायम रखने के बीजेपी के दावे पर सवाल उठाया और पूछा कि क्या उसके काम वाकई में सनातन की शिक्षाओं को दिखाते हैं। मुफ्ती ने ‘वसुधैव कुटुंबकम’ के अनुसरण पर जोर देते हुए कहा,‘वे लोग सनातन धर्म के नाम पर कसम खाते हैं। क्या वे जानते हैं कि सनातम धर्म क्या है? क्या सनातन धर्म हमें यही सिखाता है कि अपने प्रतिद्वंद्वी को रावण के रूप में दिखाओ? सनातन धर्म हमें वसुधैव कुटुंबकम की शिक्षा देता है। वे किसे एक परिवार के रूप में मान रहे हैं?’

‘लिंचिंग’ और ‘प्रॉपेगैंडा’ पर भी बोलीं महबूबा
मुफ्ती ने भारत के बाहर BJP नेताओं द्वारा मस्जिदों और मुस्लिम नेताओं के प्रति सम्मान दिखाने और देश के भीतर ‘लिंचिंग’ और ‘प्रोपेगैंडा’ की ओर इशारा किया। मुफ्ती ने कहा,‘वे मस्जिदों में जा रहे हैं और बाहर मुस्लिम नेताओं को गले लगा रहे हैं। लेकिन यहां वे मुसलमानों की पीटकर जान ले रहे हैं। वे झूठ फैलाते हैं।’ उन्होंने दावा किया कि बीजेपी युवाओं को ‘जय श्री राम के नाम पर मुसलमानों को मारने’ के लिए उकसा रही है। मुफ्ती ने BJP पर जम्मू में टोल टैक्स, स्मार्ट मीटर और प्रॉपर्टी टैक्स के जरिए जम्मू-कश्मीर और लद्दाख पर कई वित्तीय बोझ डालने का आरोप लगाया। (PTI)

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *