कल जारी हो सकता है MP Board 10वीं और 12वीं का रिजल्ट - India TV Hindi

Image Source : FREEPIK
कल जारी हो सकता है MP Board 10वीं और 12वीं का रिजल्ट

MP Board 10th 12th Results 2024: जो छात्र एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए थे, उन सभी के लिए एक शानदार खबर है। परीक्षा में शामिल हुए छात्र-छात्राओं के परिणाम का इंतजार मध्य प्रदेश बोर्ड द्वारा जल्द ही खत्म कर दिया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मध्य प्रदेश बोर्ड, कल यानी 24 अप्रैल को 10वीं और 12वीं की परीक्षा के परिणाम जारी कर सकता है। परिणाम को ऑफिशियल वेबसाइट पर घोषित किया जाएगा। जारी होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mpresults.nic.in और mpbse.nic.in पर जाकर अपने परिणाम को चेक व डाउनलोड कर सकेंगे। 

परिणाम घोषित होने के बाद उम्मीदवारों को चेक करने के लिए अपने रोल नंबर और एप्लीकेशन नंबर का उपयोग करना होगा। उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स के जरिए भी अपने परिणाम को चेक कर सकेंगे।

MP Board 10th 12th Results 2024: कैसे करें चेक 

  • सबसे पहले स्टूडेंट्स एमपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।  
  • इसके बाद एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं के छात्र एमपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट लिंक और एमपी बोर्ड कक्षा 12वीं के छात्र एमपी बोर्ड 12वीं लिंक पर क्लिक करें। 
  • इसके बाद स्टूडेंट्स अपना रोल नंबर और एप्लीकेशन नंबर दर्ज कर सबमिट बटन पर क्लिक करें। 
  • ऐसा करने के साथ ही बोर्ड रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा। 
  • इसके बाद उम्मीदवार अपने रिजल्ट को चेक करें। 
  • आखिरी में अब स्टूडेंट अपने रिजल्ट का एक प्रिंट निकाल ले लें। 

MP Board 10th 12th Results 2024: कब हुई थी परीक्षा 

एमपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा इस साल 5 फरवरी से 28 फरवरी तक आयोजित की गई थी, और कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा 6 फरवरी से 5 मार्च तक आयोजित की गई थी। 

पिछले साल कब हुए थे परिणाम जारी

बता दें कि पिछले साल यानी 2023 में एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के नतीजे 25 मई को जारी किए गए थे। इसमें कक्षा 10की परीक्षा में कुल 8,15,364 उम्मीदवार उपस्थित हुए थे, जिनमें से 5,15,955 उम्मीदवार पास हुए थे। कक्षा 10 में कुल 63.2 प्रतिशत छात्रों ने सफलता पाई थी। 12वीं कक्षा में कुल 7,27,044 छात्र परीक्षा में बैठे थे, जिनमें से 4,01,366 उत्तीर्ण हुए। 12वीं के पास परसेंटेज की बात करें तो कुल 55.28 प्रतिशत छात्र-छात्राएं पास हुए थे।

ये भी पढ़ें- कब हुआ था आजाद भारत का प्रथम चुनाव, किसने दिया था पहला वोट?

Latest Education News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *