G-20 में हिस्सा लेने बाली पहुंचे पीएम मोदी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी-20 शिखर सम्मेलन और इससे इतर वैश्विक नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकों में हिस्सा लेने के लिए इंडोनेशिया के बाली पहुंचे हुए हैं। 2 दिन तक चलने वाला G-20 शिखर सम्मेलन मंगलवार को शुरू हो रहा है। इस शिखर सम्मेलन में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बायडेन और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक समेत दुनिया की 20 प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं वाले देशों के नेता हिस्सा ले रहे हैं। G-20 में अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, दक्षिण कोरिया, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्किये, ब्रिटेन, अमेरिका और यूरोपीय संघ (EU) शामिल हैं।
G-20 से जुड़ी हर लेटेस्ट अपडेट के लिए हमारे साथ बने रहें: