IPL 2023 Retention and releases, Remaining purse amount of all franchises ahead of mini auction, Squad and all details नीलामी से पहले टीमों ने बढ़ाया अपना बैंक बैलेंस, पढ़ें किस फ्रेंचाइजी के पास हैं


IPL auction, ipl 2023- India TV Hindi News

Image Source : IPL
आईपीएल नीलामी

IPL 2023 Retention: भारत की चर्चित इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नए सीजन का बिगुल बज चुका है। टी20 लीग के 16वें सीजन की नीलामी से पहले फ्रेंचाइजियों ने मंगलवार को अपनी टीम में बड़े स्तर में बदलाव किए। मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइटराइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद ने हैरानी भरा कदम उठाते हुए अपने कई बड़े खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया और सबसे अधिक बदलाव किए। इन तीनों ही टीम ने अगले महीने होने वाले मिनी ऑक्शन से पहले 10 से अधिक खिलाड़ियों को रिलीज करते हुए अपने पर्स की राशि में इजाफा किया। इस साल की शुरूआत में मेगा ऑक्शन में जमकर पैसे लुटाने वाली फ्रेंचाइजियों ने टी20 वर्ल्ड कप के बाद बड़े स्तर पर फेरबदल किए हैं।

आइए एक नजर डालते और समझते हैं कि किस फ्रेंचाइजी के पास कितने पैसे हैं…


  • सनराइजर्स हैदराबाद: 42.25 करोड़ (पर्स में रकम)

पूर्व चैंपियन ने सबसे बड़ा कदम उठाते हुए अपने स्टार और महंगे कप्तान केन विलियमसन (14 करोड़) को रिलीज कर दिया। इसके अलावा उसने विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन (10.75 करोड़) और कैरेबियाई ऑलराउंडर रोमारियो शेफर्ड (7.75 करोड़) को भी रिलीज कर दिया। इन तीनों खिलाड़ियों के जाने से एसआरएच को 30 करोड़ से अधिक रूपये का फायदा हुआ।  

मौजूदा टीम: अब्दुल समद, एडेन मार्कराम, राहुल त्रिपाठी, ग्लेन फिलिप्स, अभिषेक शर्मा, मार्को यानसेन, वाशिंगटन सुंदर, फजलहक फारूकी, कार्तिक त्यागी, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, उमरान मलिक।


  • पंजाब किंग्स: 32.2 करोड़ (पर्स में रकम)

पिछले सीजन में भी फेल रहने वाली पंजाब किंग्स की टीम ने 9 खिलाड़ियों को रिलीज किया है लेकिन उसने सबसे बड़े बदलाव के तहत कप्तान मयंक अग्रवाल (14 करोड़) और ओडियन स्मिथ (6 करोड़) को रिलीज कर 20 करोड़ का इजाफा किया।

मौजूदा टीम: शिखर धवन (कप्तान), शाहरुख खान, जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, भानुका राजपक्षे, जितेश शर्मा, राज बावा, ऋषि धवन, लियाम लिविंगस्टोन, अथर्व ताएडे, अर्शदीप सिंह, बलतेज सिंह, नाथन एलिस, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, हरप्रीत बराड़


  • लखनऊ सुपर जाएंट्स: 23.35 करोड़ (पर्स में रकम)

टूर्नामेंट की इस नई टीम के लिए पहला सीजन शानदार रहा और वह प्लेऑफ तक पहुंचने में कामयाब रही। हालांकि उसे एलिमिनेटर राउंड में रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लोर के हाथों हार का सामना करना पड़ा। लखनऊ की टीम ने कुल 7 खिलाड़ियों को रिलीज किया। बाहर होने वालों में जेसन होल्डर (8.75 करोड़), मनीष पांडे (4.6 करोड़), दुष्मंथ चमीरा (2 करोड़) और एविन लुईस (2 करोड़) जैसे बड़े स्टार खिलाड़ी भी शामिल हैं।

मौजूदा टीम: केएल राहुल (कप्तान), आयुष बदोनी, करण शर्मा, मनन वोहरा, क्विंटन डी कॉक, मार्कस स्टोइनिस, कृष्णप्पा गौतम, दीपक हुड्डा, काइल मेयर्स, कुणाल पांड्या, अवेश खान, मोहसिन खान, मार्क वुड, मयंक यादव, रवि बिश्नोई


  • मुंबई इंडियंस: 20.55 करोड़ (पर्स में रकम)

पिछले सीजन में निचले पायदान पर रही पांच बार की चैंपियन मुंबई ने कीरोन पोलार्ड (6 करोड़) समेत कुल 12 खिलाड़ियों को रिलीज किया। हालांकि उसने अपने अधिकतर बल्लेबाजों को साथ रखा लेकिन गेंदबाजी आक्रमण को मजबूत करने के लिए उसने बड़े स्तर पर फेरबदल किए।

मौजूदा टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), टिम डेविड, रमनदीप सिंह, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, ट्रिस्टन स्टब्स, डेवाल्ड ब्रेविस, जोफ्रा आर्चर, जसप्रीत बुमराह, अर्जुन तेंदुलकर, अरशद खान, कुमार कार्तिकेय, ऋतिक शौकीन, जेसन बेहरेनडोर्फ, आकाश मधवाल


  • चेन्नई सुपर किंग्स: 20.45 करोड़ (पर्स में रकम)

लीग की दूसरी सबसे सफल टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने चौंकाते हुए अपने पुराने और स्टार ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो को रिलीज कर दिया। इसके अलावा संन्यास का ऐलान कर चुके रोबिन उथप्पा को भी उसने जाने दिया। चेन्नई ने कुल 8 खिलाड़ियों को रिलीज किया। हालांकि उसने तमाम अटकलों को बीच रवींद्र जडेजा को अपने साथ रखने का फैसला किया।

मौजूदा टीम: एमएस धोनी (कप्तान), डेवोन कॉन्वे, रुतुराज गायकवाड़, अंबाती रायुडू, सुभ्रांशु सेनापति, मोइन अली, शिवम दूबे, राजवर्धन हैंगरगेकर, ड्वेन प्रीटोरियस, मिचेल सेंटनर, रवींद्र जडेजा, तुषार देशपांडे, मुकेश चौधरी, मथीशा पथिराना, सिमर देशपांडे, दीपक चाहर, प्रशांत सोलंकी, महेश दीक्षाना


  • दिल्ली कैपिटल्स: 19.45 करोड़ (पर्स में राशि)

दिल्ली कैपिटल्स ने अपने अधिकतर खिलाड़ियों को साथ रखा और 5 खिलाड़ियों को रिलीज किया। इसमें शार्दुल ठाकुर को उसने 10.75 करोड़ की मोटी रकम के साथ केकेआर के साथ ट्रेड किया।

मौजूदा टीम: ऋषभ पंत (कप्तान), डेविड वार्नर, पृथ्वी शॉ, रिपल पटेल, रोवमैन पॉवेल, सरफराज खान, यश ढुल, मिचेल मार्श, ललित यादव, अक्षर पटेल, एनरिक नॉखिया, चेतन सकारिया, कमलेश नागरकोटी, खलील अहमद, लुंगी एनगिडी, मुस्तफिजुर रहमान, अमन खान, कुलदीप यादव, प्रवीण दुबे, विक्की ओस्तवाल


  • गुजरात टाइटंस: 19.25 करोड़ (पर्स में बाकी रकम)

गत विजेता गुजरात टाइटंस ने अधिक छेड़छाड़ नहीं किया और कुल 6 खिलाड़ियों को जाने दिया। इसमें लॉकी फर्ग्यूसन (10 करोड़) और रहमानुल्लाह गुरबाज (50 लाख) को केकेआर के साथ ट्रेड करते हुए अपने पर्स के पैसों को बढ़ाया।

मौजूदा टीम: हार्दिक पांड्या (कप्तान), शुभमन गिल, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, साई सुदर्शन, रिद्धिमान साहा, मैथ्यू वेड, राशिद खान, राहुल तेवतिया, विजय शंकर, मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, प्रदीप सांगवान, दर्शन नालकांडे, जयंत यादव, आर साई किशोर, नूर अहमद


  • राजस्थान रॉयल्स: 13.2 करोड़ (बाकी रकम)

पिछले सीजन की उपविजेता राजस्थान रॉयल्स ने 5 विदेशी समेत 9 खिलाड़ियों को रिलीज किया। इसमें डैरिल मिचेल और रासी वान डेर डुसेन का नाम भी शामिल है।

मौजूदा टीम:  संजू सैमसन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शिमरोन हेटमायर, देवदत्त पडिक्कल, जोस बटलर, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, प्रसिद्ध कृष्णा, ट्रेंट बोल्ट, ओबेड मैककॉय, नवदीप सैनी, कुलदीप सेन, कुलदीप यादव, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल , केसी करियप्पा


  • रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लोर: 8.75 करोड़ (पर्स में बाकी रकम)

फाफ डुप्लेसी की कप्तानी में पिछले सीजन में प्लेऑफ तक पहुंचने वाली आरसीबी ने सबसे कम 5 खिलाड़ियों को रिलीज किया है। इनमें अधिकतर वह खिलाड़ी हैं जो पिछले सीजन बेंच पर ही रहे थे।

मौजूदा टीम: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, सुयश प्रभुदेसाई, रजत पाटीदार, दिनेश कार्तिक, अनुज रावत, फिन एलन, ग्लेन मैक्सवेल, वनिन्दु हसरंगा, शाहबाज अहमद, हर्षल पटेल, डेविड विली, कर्ण शर्मा, महिपाल लोमरोर, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड, सिद्धार्थ कौल, आकाशदीप सिंह


  • कोलकाता नाइटराइडर्स: 7.05 करोड़ (पर्स में पैसे)

कोलकाता की टीम ने सर्वाधिक 16 खिलाड़ियों को रिलीज किया और इसमें 3 खिलाड़ियों को उसने ट्रेड भी किया। ट्रेड होने वाले खिलाड़ियों में दिल्ली कैपिटल्स से शार्दुल ठाकुर (10.75 करोड़) और गुजरात टाइटंस से लॉकी फर्ग्यूसन (10 करोड़) बड़े नाम रहे। इन दो खिलाड़ियों के लिए उसने करीब 20 करोड़ लुटा दिए। केकेआर के पास इस वक्त स्क्वॉड में 14 खिलाड़ी है जबकि उसके पर्स में सबसे कम राशि है।

मौजूदा टीम: श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, रहमानुल्लाह गुरबाज, वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शार्दुल ठाकुर, लॉकी फर्ग्यूसन, उमेश यादव, टिम साउदी, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, अनुकुल रॉय, रिंकू सिंह

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *