हनीट्रैप में फंसकर पाकिस्तान को भेज रहा था गुप्त सूचनाएं, विदेश मंत्रालय का ड्राइवर गिरफ्तार


विदेश मंत्रालय- India TV Hindi News

Image Source : FILE
विदेश मंत्रालय

दिल्ली पुलिस ने विदेश मंत्रालय के एक ड्राइवर को गिरफ्तार किया है। उस पर आरोप है कि वह पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रहा था। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने जवाहर लाल नेहरू भवन से गिरफ्तार किया है। ड्राइवर पर आरोप है कि वह पैसों के बदले पाकिस्तान को गुप्त सूचनाएं और डॉक्यूमेंट उपलब्ध कराता था। बताया गया कि वह जिस व्यक्ति को इनफॉर्मेशन देता था, वह पूनम शर्मा या पूजा के नाम से जुड़ा हुआ था। यह मामला हनीट्रैप का माना जा रहा है।

जिस महिला के संपर्क में था ड्राइवर, वो ISI की एजेंट

बताया जा रहा है कि खुफिया इनपुट के आधार पर दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने विदेश मंत्रालय के ड्राइवर को जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया है। सूत्रों के अनुसार, जिस ड्राइवर को पकड़ा गया है, वो पाकिस्तान की एक महिला जासूस को विदेश मंत्रालय से जुड़ी अहम जानकारियां भेज रहा था। वह पूनम शर्मा नाम की जिस महिला के संपर्क में था, वह बताती थी कि वह कोलकाता में रहती है। सूत्रों का कहना है कि वह महिला पाकिस्तान की ISI की एजेंट है। सूत्रों के मुताबिक वह पाकिस्तान को पेसै के बदले गुप्त सूचनाएं मुहैया कराता था।

ड्राइवर को फंसाने के लिए किया था फर्जी आईडी का उपयोग

बताया जा रहा है कि ड्राइवर पैसे के एवज में इनफॉर्मेशन या डॉक्यूमेंट्स पाकिस्तान के एक पीआईओ को ट्रांसफर कर रहा था, जो महिला पूनम शर्मा या पूजा के रूप में काम कर रही थी। यह मामला हनीट्रैप से जुड़ा माना जा रहा है। दिल्ली पुलिस के अनुसार पाकिस्तानी जासूस ने विदेश मंत्रालय के ड्राइवर को फंसाने के लिए फर्जी आईडी का उपयोग किया था।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *