मंगलुरु में ऑटो रिक्शा में ब्लास्ट, दो लोग हुए घायल, जांच में जुटी पुलिस-Mangaluru Blast in auto rickshaw viral video


 ऑटोरिक्शा में विस्फोट- India TV Hindi News

Image Source : TWITTER
ऑटोरिक्शा में विस्फोट

कर्नाटक के मंगलुरू में शनिवार के दिन ऑटोरिक्शा में विस्फोट हुआ, जिसमें दो लोग घायल हो गए हैं। विस्फोट के बाद लोगों के बीच अफरा-तफरी का माहौल बन गया। पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं। अब तक पुलिस ने नहीं बताया कि विस्फोट किस कारण से हुआ है। 

शहर को किया गया हाई अलर्ट पर 

मंगलुरु सिटी पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और अतिरिक्त सुरक्षा बलों को भी तैनात किया गया जबकि शहर हाई अलर्ट पर है। वहीं मौके पर एफएसएल (FSL) और स्पेशल टीम पहुंच कर सबूतों को इकठ्ठा किया। मंगलुरु के पुलिस प्रमुख एन शशि कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि घटना में चालक और एक यात्री घायल हो गए हैं।

उन्होंने लोगों से कहा कि घबराने की कोई बात नहीं है। पुलिस ने बताया कि ऑटो चालक ने आगे लगते हुए देखा था। फिलहाल वो इस विस्फोट में घायल है और उसका इलाज चल रहा है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *