Gujarat Assembly Election opinion Poll Saurashtra-Kutch, know who will get how many seats?


इंडिया टीवी मैटराइज ओपिनियन पोल- India TV Hindi News

Image Source : INDIA TV
इंडिया टीवी मैटराइज ओपिनियन पोल

Gujarat Assembly Election Opinion Poll: गुजरात विधानसभा चुनाव में सौराष्ट्र-कच्छ की 54 सीटों पर इंडिया टीवी-मैटेराइज़ ओपिनयन पोल के नतीजों के मुताबिक बीजेपी को 30 सीटें मिलने का अनुमान है जबकि कांग्रेस को 21 सीटें और आम आदमी पार्टी को 3 सीटें मिलने का अनुमान है। वहीं आम आदमी पार्टी को शून्य सीटें मिलने का अनुमान है। इस ओपिनियन पोल का प्रसारण आज शाम इंडिया टीवी न्यूज चैनल पर किया गया।

 सौराष्ट्र-कच्छ में विधानसभा की 54 सीटें

गुजरात की 182 में से 54 सीटें सौराष्ट्र-कच्छ के इलाके में ही हैं। राज्य के  कुल 33 जिलों में से 12 जिले  सौराष्ट्र-कच्छ के इलाके में पड़ते हैं।सौराष्ट्र को पाटीदार बेल्ट माना जाता है। 2012 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने सौराष्ट्र की 54 विधानसभा सीटों में से 23 सीटों पर जीत हासिल की थी ।

बीजेपी को 47 प्रतिशत वोट मिलने का अनुमान

वहीं अगर वोट प्रतिशत की बात करें तो बीजेपी को 47 प्रतिशत, कांग्रेस को 40 प्रतिशत, आप को 11 प्रतिशत और अन्य को 2 प्रतिशत वोट मिलने का अनुमान है। सौराष्ट्र में पाटीदार वोटर सबसे दमदार हैं।पाटीदारों में भी लेउवा पटेल वोटर सौराष्ट्र में सबसे असरदार हैं।

7 से 17 नवंबर के बीच हुआ सर्वे

इस सर्वे में 7 से 17 नवंबर के बीच 45,500 लोगों से बात की गई। 45,500 सैंपल साइज में 27,300 पुरुष और 18,200 महिलाएं शामिल हैं। सभी 182 विधानसभा सीटों पर करीब 250-250 लोगों से बात की गई। 

1 और 5 दिसंबर को होगा मतदान

गुजरात की कुल 182 विधानसभा सीट में से पहले चरण में 89 सीट पर एक दिसंबर को मतदान होगा तथा शेष 93 सीट पर पांच दिसंबर को वोट डाले जाएंगे। आठ दिसंबर को मतगणना होगी। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें इलेक्‍शन सेक्‍शन





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *