BJP puts full strength for MCD elections four CMs and Union ministers mega campaign across delhi


MCD चुनाव में बीजेपी का मेगा कैंपेन- India TV Hindi News

Image Source : PTI
MCD चुनाव में बीजेपी का मेगा कैंपेन

दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। बीजेपी ने अपने तमाम दिग्गज नेताओं को चुनाव प्रचार के लिए मैदान में उतारा है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तक चुनाव प्रचार करते नजर आएंगे। आज बीजेपी 14 जगहों पर रोड शो करने वाली है। इसमें कई केंद्रीय मंत्रियों के साथ ही मुख्यमंत्री भी शामिल रहेंगे। मुख्यमंत्रियों के अलावा पार्टी ने चार केंद्रीय मंत्रियों को भी चुनाव प्रचार के लिए उतारा है। केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, डॉ. जितेंद्र सिंह, गजेंद्र सिंह शेखावत और मीनाक्षी लेखी भी आज चुनाव प्रचार करने उतरे हैं।

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह चुनाव प्रचार में शामिल रहेंगे। नड्डा संगम विहार में तो राजनाथ सिंह उत्तम नगर में चुनाव प्रचार करेंगे। एमसीडी चुनाव प्रचार में बीजेपी कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहती। पार्टी ने चार-चार राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी प्रचार अभियान में लगाया है। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी, हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर और असम के सीएम हेमंत बिस्व सरमा भी आज चुनाव प्रचार में उतरेंगे।

MCD चुनाव में बीजेपी का मेगा कैंपेन प्लान-

  1. राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा संगम विहार में हमदर्द मोड़ से पीपल चौक तक रोड शो करेंगे।
  2. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह उत्तम नगर के रामा पार्क रोड में रोड शो करेंगे।
  3. हरियाणा के CM मनोहर लाल खट्टर नरेला विधानसभा में रामदेव चौक पर प्रचार करेंगे।
  4. उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी पटपड़गंज विधानसभा में श्रीराम चौक पर कैंपेन करेंगे।
  5. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर हैदरपुर मार्केट में रोड शो करेंगे।
  6. असम के सीएम हेमंत बिस्व सरमा घोंडा विधानसभा के पांचवां पुश्ता इलाके में पहुंचेगें।
  7. केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी रोहिणी में पार्टी के लिए चुनाव प्रचार करेंगे।
  8. केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ग्रेटर कैलाश विधानसभा में रैली करेगें।
  9. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत महरौली विधानसभा के देवली मोड़ से देवली रोड तक रोड शो करेंगे।
  10. केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी पार्टी के लिए करोलबाग में चुनाव प्रचार करेंगी।                                   
  11. बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा लक्ष्मीनगर विधानसभा जाएंगे।
  12. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता चांदनी चौक और सदर में रैली करेंगे।
  13. सांसद दिनेश लाल निरहुआ राजौरी गार्डन, ख्याला में रोड शो करेंगे।
  14. वहीं यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी बाबरपुर टर्मिनल में कैंपेन की कमान संभालेंगे।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें इलेक्‍शन सेक्‍शन





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *