Vikram Gokhale के निधन से सिनेमाजगत में शोक की लहर, अजय देवगन बोले- ‘उनका जाना बेहद दुखद’/vikram gokhale passes away ajay devgn madhur bhandarkar nawazuddin siddiqui condoles veteran actor demise


vikram- India TV Hindi

Image Source : TWITTER/RITEISHD
Vikram Gokhale के निधन से सिनेमाजगत में शोक की लहर

हिंदी सिनेमा की दिग्गज अदाकारा तब्बसुम के अचानक इस दुनिया से जाने की खबर के बाद अब ‘हम दिल दे चुके सनम’ और ‘भूल भुलैया’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों से दुनियाभर में अपने अभिनय का जादू चला चुके दिग्गज अभिनेता Vikram Gokhale का 82 साल की उम्र में उनका निधन हो गया है। 30 अक्टूबर, 1947 को पुणे में जन्मे विक्रम गोखले की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। Vikram Gokhale के निधन से हिंदी सिनेमाजगत में शोक का माहौल है। सोशल मीडिया पर सितारे विक्रम गोखले को श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

बॉलीवुड एक्टर Ajay Devgn ने Vikram Gokhale को श्रद्धांजलि देते हुए एक ट्वीट में लिखा, ‘विक्रम गोखले सर द्वारा निभाई गई उनकी भूमिकाओं में काफी गंभीरताएं थीं। वह हमेशा डटे रहे। मुझे उनके साथ स्क्रीन टाइम शेयर करने का सौभाग्य मिला। उनका जाना बेहद दुखद है। मैं प्रार्थना करता हूं कि उनकी आत्मा को शाश्वत शांति मिले। उनके परिवार के प्रति संवेदना. ओम शांति.’

यह भी पढ़ें: दिग्गज अभिनेता विक्रम गोखले का निधन, 15 दिनों से अस्पताल में थे भर्ती

एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने ट्वीट में लिखा, ‘एक बेहतरीन अभिनेता और कमाल के इंसान। उनके साथ काम करने का अनुभव हमेशा अच्छा रहा। उनके दोस्तों और परिजनों को शक्ति मिले…। विक्रम गोखले जी की आत्मा को शांति मिले।’ 

रितेश देशमुख ने श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, ‘विक्रम गोखले जी के निधन की खबर सुनकर अत्यंत दुख हुआ। एक दमदार अभिनेता, उन्होंने जो भी और जहां भी किरदार निभाए, हमेशा उम्दा रहे… चाहें स्टेज हो या फिर बड़ा पर्दा। मनोरंजन जगत को एक बड़ा नुकसान हुआ है। रेस्ट इन ग्लोरी सर।’

फिल्म निर्देशक Madhur Bhandarkar ने ट्वीट कर दिवंगत Vikram Gokhale  को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, ‘बेहतरीन प्रतिभाशाली अभिनेताओं में से एक अनुभवी अभिनेता विक्रम गोखले जी के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ, उनके प्रदर्शन के लिए हिंदी और मराठी सिनेमा में उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा। ओम शांति।’

अली गोनी ने लिखा, ‘भगवान आपकी आत्मा को शांति दे विक्रम गोखले सर।’

Vikram Gokhale ने अपने करियर की शुरुआत साल 1971 में आई अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘परवाना’ से की थी। विक्रम गोखले ने दर्जनों हिंदी और मराठी फिल्मों में काम किया है। विक्रम गोखले ने ‘भूल भुलैया’, ‘मिशन मंगल’, ‘दे दना दन’, ‘हिचकी’, ‘निकम्मा’, ‘अग्निपथ’ जैसी फिल्मों में अपने दमदार अभिनय से दर्शकों के दिलों में खास पहचान बनाई थी। फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ में Vikram Gokhale ने ऐश्वर्या राय के पिता का किरदार निभाया था।

इस तरह से मिली थी Kartik Aaryan को उनकी पहली फिल्म, जानकर दंग रह जाएंगे आप

विवेक रंजन अग्निहोत्री ने Covid रिसर्च पर की खुलकर बात, कहा – ‘हमारी इस जीत को बदनाम..’

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *