chunav manch gujarat 2022 Smriti Irani dares Sonia, Rahul, Priyanka, Robert to campaign in Gujarat


स्मृति ईरानी- India TV Hindi

Image Source : इंडिया टीवी
स्मृति ईरानी

अहमदाबाद : केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने आज कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, उनके बेटे राहुल गांधी और प्रियंका को गुजरात विधानसभा चुनावों में प्रचार करने की खुली चुनौती दी। उन्होंने कहा- ‘मैं चुनौती देती हूं तीनों के तीन, जीजाजी सहित, गुजरात की हर सीट पर जाएं.. दूध का दूध ,पानी का पानी हो जाएगा।’

गुजरात के बाहर डींगें हांकना बहुत आसान-स्मृति

इंडिया टीवी के दिनभर चले कॉन्क्लेव ‘चुनाव मंच’ में सवालों का जवाब देते हुए स्मृति ईरानी ने कहा- ‘गुजरात के बाहर डींगें हांकना बहुत आसान है, अगर आजमाना ही है तो आ जाओ।’ ईरानी ने याद दिलाया कि कांग्रेस के शीर्ष नेताओं ने इस साल के शुरुआत में यूपी विधानसभा के दौरान गुजरातियों का मजाक उड़ाया था और अब उनमें गुजरात के लोगों का सामना करने की हिम्मत नहीं है। 

गुजरात में भाजपा की सरकार बनने वाली है-ईरानी

2019 के लोकसभा चुनावों में अमेठी से राहुल गांधी को शिकस्त देने वाली स्मृति ईरानी ने कहा, ‘ गुजरात में दो दल मैदान में आए। एक दल (कांग्रेस) को वर्षों से गुजराती जनता ने नकार दिया है। दूसरा दल (आम आदमी पार्टी) कह रहा है कि अगर उस ‘ओरिजिनल दल’ को नकार रहे हैं, तो कम से कम ‘कॉपीकैट’ को स्वीकार कर लीजिए। गुजरात की जनता के सामने दो ही चुनौतियां है – एक कॉपीकैट और दूसरा ओरिजिनल दल। गुजरात की जनता सुनती सब को है लेकिन जब संकल्प लेकर चुनने का समय आता है, तो सतत भाजपा को चुनती है। गुजरात की जनता एक बार फिर एक इनफॉर्म्ड च्वाइस लेने वाली है और भाजपा की सरकार बनने वाली है।’ 

ईरानी ने कहा, ‘फर्क साफ नजर आ रहा है। सूरत से आ रही हूं, वहां आम आदमी पार्टी के दफ्तर के बाहर ताला लगा है। भगवंत मान अकले गाड़ी से हाथ हिला रहे हैं, साथ में कोई नहीं है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष (राहुल गांधी) गुजरात आए थे और उनकी ही पार्टी के नेता ने उनका भाषण का अनुवाद करने से इंकार कर दिया था। इससे बड़ा संकेत क्या मिलेगा आपको?’

जो आसमान में घूमा करते थे, अब जनता के बीच चल रहे हैं-ईरानी

राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ को लेकर ईरानी ने कहा-‘मुझे इस बात की खुशी है कि जो आसमान में घूमा करते थे, विदेशों की यात्रा करते थे आज नरेंद्र मोदी ने उनको जमीन पर ला गिराया है। वो अब जनता के बीच में चल रहे हैं। नरेंद्र मोदी ने उनका अहंकार तोड़ा है। जो (राहुल गांधी) 18 साल संसद में रहे और अब कह रहे हैं कि मुझे देश समझना है। उन्होंने स्वीकार किया है। इस देश की सभ्यता, संस्कृति इतनी विराट है कि इसे समझने में एक जन्म भी कम पड़ जाएगा।’

केंद्रीय मंत्री ने राहुल गांधी की नर्मदा आरती करने पर कहा-‘धर्म के प्रति अगर आदर हो तो कभी-भी धर्म की दृष्टि से पाखंड नहीं करना चाहिए। विष्णु पुराण अगर पढ़ें, तो अधर्म के पुत्र का नाम पाखंड है, आडम्बर है। यै मैं नहीं कह रही हूं, ये विष्णु पुराण कह रहा है।’ 

यह पूछे जाने पर कि उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर आरती करते हुए राहुल की उल्टी तस्वीर क्यों पोस्ट की, स्मृति ईरानी ने कहा, ‘मैंने उल्टी तस्वीर इसलिए लगाई क्योंकि ओम उल्टा था। आराध्य को कभी उल्टा नहीं दिखाया जाता। इतना धर्म तो कोई साधारण व्यक्ति भी जानता है। अगर आप इस तरह धर्म का अपमान करेंगे, तो जो धर्म के थोड़े बहुत जानकार हैं, उस काम को ठीक तो करेंगे। मैं जानती हूं कि आरती के वक्त अगर अंगवस्त्र में ओम उल्टा लिखा है, तो उसे सीधा पहनना चाहिए।’

यह पूछे जाने पर कि क्या वे राहुल को ‘पिशाच’ (राक्षस) के रूप में दिखाने की कोशिश कर रही हैं, जिसे हिंदू पौराणिक कथाओं में उल्टा दिखाया गया है। इस पर स्मृति ईरानी ने कहा-‘मैं किसी व्यक्ति को ‘पिशाच’ तो नहीं बोलूंगी। लेकिन इतना कहूंगी कि ‘पिशाच’ की धार्मिक परिभाषा क्या है।’ 

 उनके अपने फायदे के लिए हो रही यात्रा-ईरानी

स्मृति ईरानी ने कहा, ‘यह हास्यास्पद है कि जो व्यक्ति आज ‘जय नर्मदे’ की बात करता है उसी व्यक्ति की पार्टी ने गुजरात को वर्षों तक नर्मदा के पानी से वंचित रखा। आज नर्मदा मैया उनको याद आई हैं। जब मेधा पाटकर के साथ यात्रा में घूम रहे थे (सरदार सरोवर बांध का विरोध), तब स्मरण नहीं था। आप इंटरनेट देख लीजिए, पार्टी के तीन लोगों को राहुल गांधी ने हर-हर महादेव बोलने के लिए निष्कासित कराया था। हिन्दुओं को आतंकवादी कहा था। आज आरती कर रहे हैं। यह यात्रा भारत जोड़ने’ के लिए नहीं है, यह यात्रा उनके अपने फायदे के लिए है।’

स्मृति ईरानी ने आम आदमी पार्टी के गुजरात प्रमुख गोपाल इटालिया पर जमकर निशाना साधा। इटालिया ने नरेंद्र मोदी की 100 वर्षीय मां हीराबाई के बारे में यह कहा था कि वह ड्रामा करती हैं। स्मृति ईरान ने कहा-‘आप अपने किसी दुमछल्ले से बुलवा दें नरेन्द्र मोदी जी की 100 वर्षीय मां के बारे में, वो महिला आज तक राजनीति का हिस्सा नहीं बनी, अपने बेटे को टीवी पर देखती है, अपने बेटे के पास जाती नहीं है, उस महिला को आप गाली दे रहे हैं।

गुजरात कांग्रेस नेता मधुसूदन मिस्त्री की इस टिप्पणी पर कि गुजरात के लोग नरेंद्र मोदी को उनकी ‘औकात’ दिखा देंगे, स्मृति ईरानी ने कहा, ‘मैं तो कहती हूं आओ ना, किसकी क्या औकात है पता चल जाएगा औकात जैसे शब्द का इस्तेमाल करना। आप समझते हैं.. राष्ट्र के प्रधानमंत्री के बारे में इस तरह के शब्द का उल्लेख करना कितना बड़ा पॉलिटिकल एरोगेंस (राजनीतिक अहंकार) है ।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *