ISRO आज अंतरिक्ष के क्षेत्र में एक और इतिहास रचने वाला है। आज सुबह 11 बजकर 56 मिनट पर Oceansat-3 और 8 नैनो सैटेलाइट के साथ PSLV – C 54 EOS-6 मिशन लॉन्च करने वाला है। इस मिशन के तहत ISRO भूटान की एक सैटेलाइट का भी प्रक्षेपण करने वाला है। इसरो का यह पूरा मिशन करीब 2 घंटे 20 मिनट तक चलेगा। इस दौरान प्राइमरी सैटेलाइट्स और नैनो सैटेलाइट्स को दो अलग-अलग सोलर सनक्रोनस पोलर ऑर्बिट्स में लॉन्च किया जाएगा।
बता दें कि Oceansat सीरीज के सैटेलाइट अर्थ ऑब्जर्वेशन सैटेलाइट हैं और इसका इस्तेमाल समुद्र विज्ञान और वायुमंडल के अध्ययन के लिए होगा। यह सैटेलाइट समुद्री मौसम का पूर्वानुमान लगाने में सक्षम है। इससे हमें साइक्लोन से निपटने में मदद मिलेगी। इस सैटेलाइट्स से किसी भी साइक्लोन के आने से पहले जानकारी मिल सकेगी। इससे साइक्लोन से निपटने के लिए योजना बनाने में मदद मिलेगी।