दिल्ली BJP अध्यक्ष ने गिनाए निगम में हुए काम, केजरीवाल को दी चुनौती, कहा- जवाब आप भी दें Delhi BJP president Adesh Gupta challenged arvind Kejriwal cout work of bjp done in MCD


दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता - India TV Hindi

Image Source : FILE PHOTO
दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता

MCD Election: दिल्ली प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को चुनौती दी है कि वह बुधवार सुबह 10 बजे झड़ौदा पुलिस स्टेशन के पास आएं और सुनें कि बीजेपी ने निगम में कितने काम किए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि केजरीवाल और आम आदमी पार्टी को यह भी बताना पड़ेगा कि उन्होंने अपने वादे क्यों पूरे नहीं किए? 

गुप्ता ने कहा, “क्यों केजरीवाल पहले मोहल्ला सभा से पूछकर शराब के ठेके खोलने की बात करते थे और अब हर गली मोहल्ले में ठेके खोल रहे थे। केजरीवाल को ये भी बताना पड़ेगा कि क्यों यमुना जी साफ नहीं हुई, क्यों अभी तक दिल्ली में प्रदूषण है, क्यों डीटीसी की बसें नहीं बढ़ीं, क्यों जल बोर्ड का ऑडिट नहीं करा रहे?”

‘निगम में रहते हुए बीजेपी के काम’

उन्होंने बताया कि दिल्ली नगर निगम में रहते हुए बीजेपी ने दिल्ली में कूड़े से बिजली लगाने के चार प्लांट लगा दिए हैं, इनसे 100 मेगावाट बिजली बनाई जा रही है। गुप्ता ने कहा कि दिल्ली नगर निगम में ऑनलाइन जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र के अलावा ट्रेड लाइसेंस भी ऑनलाइन कर दिए हैं। 

‘लोकतंत्र में सवाल पूछना धर्म है’ 

आदेश गुप्ता ने कहा, “बीजेपी ने निगम में रहते हुए 100 से ज्यादा इंजीनियरों और 10 पार्षदों को भ्रष्टाचार के चलते निकाल बाहर कर दिया है, लेकिन आपने अपने मंत्री सत्येंद्र जैन को अभी तक जेल मंत्री बनाकर रखा हुआ है, जो आदमी करोड़ों रुपये की हेराफेरी में जेल में बंद है, उसे पद से ना हटाकर आप भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे हैं। केजरीवाल कहते हैं कि उन्हें गाली दी जा रही है, कोई उन्हें बताए कि लोकतंत्र में सवाल पूछना धर्म है और वो इसे गाली बताकर साहनूभूति पाना चाहते हैं।”

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *