Islamic State leader Al Qureshi killed new head of terrorist organization named इस्लामिक स्टेट का नेता अल-हासन अल-हाशिमी अल-कुरैशी मारा गया


इस्लामिक स्टेट- India TV Hindi

Image Source : FILE
इस्लामिक स्टेट

इस्लामिक स्टेट (IS) समूह का प्रमुख नेता अबू अल-हासन अल-हाशिमी अल-कुरैशी हाल ही में एक लड़ाई के दौरान मारा गया। IS समूह के प्रवक्ता ने बुधवार को ऑडियो जारी करते हुए बताया कि समूह के नेता अबू अल-हासन अल-हाशिमी अल-कुरैशी की हाल ही में एक युद्ध के दौरान मौत हो गई।

किसी ने नहीं ली मौत की जिम्मेदारी 

अल-हाशिमी अल-कुरैशी के बारे में कम ही जानकारी है। जिसने फरवरी में उत्तर पश्चिम सीरिया में अमेरिका के एक हमले में अबू इब्राहिम अल-हाशिमी अल-कुरैशी की मौत के बाद समूह का कामकाज संभाला था। अल-कुरैशी इस साल मारा जाने वाला इस समूह का दूसरा नेता है और यह इस समूह के लिए बड़ा झटका है। हालांकि अभी तक किसी ने उसकी मौत की जिम्मेदारी नहीं ली है। 

अल-कुरैशी को समूह का नया नेता बनाया गया

IS प्रवक्ता अबू उमर अल-मुजाहिर ने यह घोषणा ऐसे समय में की है जब आईएस सीरिया तथा इराक के हिस्सों में घातक हमलों को अंजाम देने की फिराक में है। अल-मुजाहिर ने कहा कि अबू अल-हुसैन अल-हुसैनी अल-कुरैशी को समूह का नया नेता बनाया गया है। आईएस संस्थापक अबू बक्र अल-बगदादी अक्टूबर 2019 में उत्तर पश्चिम में एक हमले में मारा गया था।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *