991 players from all over the world registered for tata IPL 2023 mini auction set to take place in kochi आईपीएल की नीलामी में शामिल होंगे 991 खिलाड़ी, सबसे ज्यादा इस देश के क्रिकेटर


IPL 2023, ipl mini auction- India TV Hindi

Image Source : IPL
इंडियन प्रीमियर लीग

IPL 2023 Mini Auction: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी सीजन के लिए इसी महीने के अंत में मिनी ऑक्शन का आयोजन होना है। दुनियाभर में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली भारत की इस चर्चित टी20 लीग की लगातार बढ़ती लोकप्रियता की वजह से हर खिलाड़ी इससे जुड़ने को बेताब है। यही वजह है कि छोटे स्तर पर होने वाली नीलामी के लिए भी दुनियाभर से कुल 991 क्रिकेटरों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है। आईपीएल ने रजिस्ट्रेशन की समय सीमा खत्म होने के एक दिन बाद नीलामी में शामिल होने वाले खिलाड़ियों से जुड़े कुछ हैरान करने वाले आंकड़े शेयर किए हैं। 

आईपीएल की आधिकारिक वेबसाईट पर जारी की गई जानकारी के मुताबिक कोचि में 23 दिसंबर को होने वाले मिनी ऑक्शन में देश-दुनिया से 991 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। इसमें 714 भारतीय जबकि 277 विदेशी खिलाड़ियों का नाम शामिल है। नीलामी के लिए रजिस्ट्रेशन करवाने वालों में 185 कैप्ड (अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके), 786 अनकैप्ड और 20 खिलाड़ी एसोसिएट देशों के खिलाड़ी शामिल हैं।

किस देश के कितने खिलाड़ी

नीलामी के लिए पंजीकरण करवाने वाले देशों में सबसे ज्यादा खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के हैं। यहां के 57 क्रिकेटरों ने अपना नाम दिया है। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका (52), वेस्टइंडीज (33) और इंग्लैंड (31) के सबसे अधिक खिलाड़ी शामिल हैं। वहीं न्यूजीलैंड के 27, श्रीलंका के 23 और अफगानिस्तान के 14 खिलाड़ी भी अपनी किस्मत आजमाना चाहते हैं।


















देश खिलाड़ी
ऑस्ट्रेलिया 57
दक्षिण अफ्रीका 52
वेस्टइंडीज 33
इंग्लैड 31
न्यूजीलैंड 27
श्रीलंका 23
अफगानिस्तान 14
आयरलैंड  8
नीदरलैंड्स 7
बांग्लादेश 6
जिम्बाब्वे 6
यूएई 6
नामीबिया 5
स्कॉटलैंड 2

87 खिलाड़ियों के लिए ही जगह खाली

बता दें कि नीलामी से पहले सभी फ्रेंचाइजियों की तरफ से कुल 163 खिलाड़ियों को रिटेन किया गया था जबकि 85 खिलाड़ियों को उनकी टीमों ने रिलीज करने का फैसला किया। इसका मतलब यह हुआ कि नीलामी में 30 विदेशी समेत कुल 87 खिलाड़ियों का ही चयन हो सकता है। गौरतलब है कि हर फ्रेंचाइजी अपने स्क्वॉड में अधिकतम 25 खिलाड़ियों को ही शामिल कर सकती है, ऐसे में रिटेंशन के बाद अब हर टीम के पास कुछ खिलाड़ियों का कोटा बाकी है। इसमें सबसे ज्यादा सनराइजर्स हैदराबाद (13), कोलकाता नाइटराइडर्स (11) और लखनऊ सुपर जाएंट्स (10)

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *