Nitin Manmohan: बॉलीवुड से फिर एक दुखद खबर सामने आई है। ये खबर जुड़ी है ‘बोल राधा बोल’, ‘दस’ और कई अन्य शानदार हिंदी फिल्मों के निर्माता नितिन मनमोहन से जुड़ी है, जो इन दिनों जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं। आए दिन कोई न कोई सेलिब्रिटी किसी न किसी गंभीर बीमारी से जुझ रहा है। इसी बीच फिल्म निर्माता Nitin Manmohan को कल शाम हार्ट अटैक के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया और उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म निर्माता को अभी वेंटिलेटर पर रखा गया है। हार्ट अटैक आने के बाद उन्हें तुरंत कोकिला धीरूभाई अंबानी अस्पताल में एडमिट किया गया।
फिल्म निर्माता पर दवाइयों का असर हो रहा है लेकिन वह अभी भी खतरे से बाहर नहीं हैं। डॉक्टरों की टीम लगातार उनकी हेल्थ अपडेट दे रही है। लेकिन वह अभी भी खतरे से बाहर नहीं हैं फिलहाल उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है। जानकारी के मुताबिक नितिन के कई घरवाले उनके पास अस्पताल में मौजूद हैं। वहीं, कई लोग उन्हें देखने के लिए लगातार अस्पताल पहुंच रहे हैं। संजय दत्त के पूर्व सेक्रेटरी कलीम उनके साथ हैं। कलीम लंबे समय से नितन मनमोहन के साथ रहे हैं।
बता दें, नितिन मनमोहन फेमस विलेन मनमोहन के बेटे हैं, जिन्होंने ‘ब्रह्मचारी’, ‘गुमनाम’ और ‘नया जमाना’ जैसी कई फिल्मों में अपनी दमदार परफॉर्मेंस से लोगों को हैरान कर दिया था। इसके अलावा भी उन्हें कई फिल्मों के लिए याद किया जाता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अक्षय खन्ना को जैसे ही नितिन के बारे में पता चला वह तुरंत उनका हाल जानने के लिए अस्पताल जा पहुंचे। अक्षय उनके प्रोडक्शन में बनी कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं, जिनमें ‘गली गली चोर है’, ‘दीवानगी’ और ‘सब कुशल मंगल’ शामिल है।
ये भी पढ़ें-
राकेश पॉल की बिल्डिंग में लगी भयानक आग, दिल दहला देगा ये VIDEO
Anushka Sharma: ‘कला’ में अनुष्का शर्मा का दिखा रेट्रो लुक, तस्वीरें देख हो जाएंगे हैरान
Bigg Boss में दिल के अरमां आंसुओं में बह गए, कैमरे के सामने कंटेस्टेंट्स ने बयां किया अपना दर्द