Lalu Yadav kidney transplant operation was successful daughter Misa Bharti tweeted the information लालू यादव की किडनी ट्रांसप्लांट पर आई बड़ी अपडेट, बेटी मीसा मीसा भारती ने ट्वीट कर दी जानकारी


लालू यादव की तबियत को लेकर बड़ा अपडेट - India TV Hindi

Image Source : VIDEO GRAB
लालू यादव की तबियत को लेकर बड़ा अपडेट

राष्ट्रीय जनता दल के संरक्षक लालू यादव के किडनी ट्रांसप्लांट को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है। लालू की बेटी मीसा भारती ने ट्वीट कर बताया कि सिंगापुर के अस्पताल में पिता लालू यादव का किडनी ट्रांसप्लांट ऑपरेशन सफल रहा है। बता दें कि लालू यादव की दूसरी बेटी रोहिणी आचार्य ने उन्हें किडनी डोनेट की है। 

मीसा भारती ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि, “पापा का ऑपरेशन सफलतापूर्वक हो गया है, पापा अभी ICU में हैं, होश में हैं और बातें कर पा रहे हैं। आप सबकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद।” 

वहीं बिहार के उपमुख्यमंत्री और लालू यादव ने भी फेसबुक पर एक वीडियो शेयर करते हुए बताया कि उनके पिता और बहन रोहिणी दोनों स्वस्थ हैं। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, “पापा का किडनी ट्रांसप्लांट ऑपरेशन सफलतापूर्वक होने के बाद उन्हें ऑपरेशन थियेटर से आईसीयू में शिफ्ट किया गया। डोनर बड़ी बहन रोहिणी आचार्य और राष्ट्रीय अध्यक्ष जी दोनों स्वस्थ है। आपकी प्रार्थनाओं और दुआओं के लिए साधुवाद।”

वहीं ऑपरेशन से पहले लालू की बेटी रोहिणी ने ट्वीट कर लिखा था कि, “रेडी टु रॉक एंड रोल। मेरे लिए इतना ही काफी है, आपकी खैरियत मेरी जिंदगी है।”

बता दें कि लालू यादव काफी समय से किडनी की समस्या से जूझ रहे थे। कुछ दिन पहले वो सिंगापुर किडनी जांच के लिए गए थे। वहां डॉक्टरों ने किडनी ट्रांसप्लांट करने का सुझाव दिया। इसके बाद उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने अपनी किडनी देने का फैसला किया था।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *