Delhi Municipal Election Results AAP MLA Saurabh Bhardwaj made a big claim / Delhi Municipal Election Results: आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने किया बड़ा दावा, बोले- 230 सीट भी मिल सकती हैं


Delhi Municipal Election Results- India TV Hindi

Image Source : IANS
Delhi Municipal Election Results

Delhi MCD Chunav Results 2022: सूर्योदय के साथ ही पूरे देश की नजर आज दिल्ली नगर निगम चुनाव के नतीजों पर टिकी हुई है। वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है। कई सीटों से चुनावी नतीजों के रुझान सामने आ रहे हैं। ऐसे में चुनाव के नतीजे आने से पहले ही आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह नजर आ रहा है। आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज ने इस बीच जीत को लेकर एक बड़ा दावा किया है। 

बोले- 230 सीट भी मिल सकती है

आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज ने चुनाव नतीजों के पहले कहा है, ‘हमें 180 से ज्यादा सीटें मिलने वाली हैं। अगर वोटर का आर्शीवाद रहा तो हमें 230 भी मिल सकती हैं। मुझे लगता है कि एग्जिट पोल आम आदमी पार्टी की जीत की ओर इशारा कर रहे हैं।’  

हर वार्ड के नतीजे जानने के लिए यहां क्लिक करें।

संसद का शीतकालीन सत्र आज से शुरू, जानिए कौन-कौन से बिल होंगे पेश?

AAP के दफ्तर के बाहर नया नारा 

आपको बता दें कि चुनाव नतीजों के रुझान आने से पहले ही आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने एक नया नारा दिया है। आप का नारा है ‘अच्छे होंगे 5 साल, MCD में भी केजरीवाल’। यह नारा आम आदमी पार्टी के बाहर एक बोर्ड पर नजर आ रहा है। जिसकी तस्वीर अब सोशल मीडिया पर छाई हुई है। 

Delhi Municipal Election Results: एमसीडी चुनाव रिजल्ट से पहले AAP ऑफिस के बाहर नया नारा- ‘अच्छे होंगे 5 साल, MCD में भी केजरीवाल’

गौरतलब है कि एग्जिट पोल के आंकड़ों में आप को बहुमत मिलता दिख रहा है। ऐसे में आप दफ्तर में उत्साह का माहौल है।

इसे भी पढ़ें: MCD Election Results 2022

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें इलेक्‍शन सेक्‍शन





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *