Gujarat Election Results 2022 BJP has a big lead in initial trends Congress backward and AAP open account शुरूआती रुझान में बीजेपी को बड़ी बढ़त, कांग्रेस पिछड़ी और आप का खुला खाता


गुजरात इलेक्शन...- India TV Hindi

Image Source : FILE
गुजरात इलेक्शन रिजल्ट्स 2022

गुजरात इलेक्शन रिजल्ट्स 2022: गुजरात विधानसभा के चुनावों की मतगणना शुरू हो गई है। मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू हुई और काउन्टिंग शुरू होते ही भारतीय जनता पार्टी ने जबरदस्त बढ़त बना ली है। खबर लिखे जाने तक बीजेपी ने 100 से अधिक सीटों पर बढ़त बना ली थी। वहीं कांग्रेस पार्टी 45 सीटों पर आगे चल रही थी। इसके साथ ही आम आदमी पार्टी भी 4 सीट पर आगे चल रही है। 2 सीट पर अन्य उम्मीदवार आगे चल रहे हैं। 

शुरूआती रुझान में बीजेपी से हार्दिक पटेल, अल्पेश ठाकोर आगे चल रहे थे। वहीं आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया कतारगाम सीट से आगे चल रहे हैं। यह वही सीट है, जिसे आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने जीतने की लिखित गारंटी दी थी। इसके साथ ही क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी और जामनगर उत्तर से भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार रिवाबा जडेजा भी अपनी सीट पर आगे चल रही हैं। इसके साथ ही कांग्रेस के जिग्नेश मेवाणी भी अपनी सीट पर बढ़त बनाए हुए हैं। वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल घाटलोडिया सीट से आगे चल रहे हैं।

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें इलेक्‍शन सेक्‍शन





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *